26 मार्च को बुध ग्रह करेंगे मेष राशि में प्रवेश, इन 3 राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का भरपूर सहयोग

ज्योतिष | ग्रहों के राजकुमार के नाम से जाने जाने वाले बुध ग्रह जल्द ही अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह को वाणी, कम्युनिकेशन, व्यापार, शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था का कारक ग्रह माना जाता है, इसलिए जब भी इस ग्रह की चाल में बदलाव होता है तो इन सेक्टरों पर अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिलता है.

Budh Dosh

26 मार्च को बुध ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.

26 मार्च को राशि परिवर्तन करेंगे बुध

मेष राशि: बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होने वाली है, आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे. कुल मिलाकर आपके लिए यह राशि परिवर्तन काफी अच्छा रहने वाला है.

मिथुन राशि: बुध ग्रह के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, आपकी आय में वृद्धि होगी. इस समय नौकरी- पेशा लोगों को सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. परिवार में सुख- समृद्धि बढ़ेगी, अगर आप निवेश करते हैं तो आपको निश्चित रूप से लाभ होगा. शेयर बाजार में निवेश करना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

मीन राशि: बुध ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर भ्रमण करने जा रहे हैं, ऐसे में आपको आकस्मिक धन लाभ होगा. धन की बचत करने में भी आपको कामयाबी मिलेगी, आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होने वाली है. बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ और सप्तम भाव के स्वामी है. वाहन और प्रॉपर्टी का सुख भी आपको मिल सकता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!