Share Market: ओवैस मेटल एंड मिनरल के IPO को मिला निवेशकों का शानदार रिस्पांस, अंतिम मौका आज

बिजनेस डेस्क, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके IPO को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है. हम ओवैस मेटल एंड मिनरल के IPO की बात कर रहे हैं. 2 दिन में ही इस कंपनी के IPO को शानदार रिस्पांस मिला है. अगर आप भी इन दिनों निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास एक शानदार मौका है. अभी भी कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने का आपके पास मौका बचा हुआ है.

Share Market 2

ओवैस मेटल एंड मिनरल का IPO

ओवैस मेटल का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28 फरवरी 2024 यानी कि आज तक ओपन रहने वाला है. इसका टोटल पब्लिक इश्यू साइज 42.69 करोड़ों रुपए है. आने वाली 4 तारीख को कंपनी के शेयर, शेयर बाजार में लिस्टेड होने वाले हैं. कंपनी की तरफ से आईपीओ के लिए प्राइज बैंड 83 रुपए से लेकर 87 रुपए निर्धारित किया गया है. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 120 रुपये के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहे हैं.

87 रुपए के अपर प्राइस बैंड पर ऑफिस मेटल के शेयर 207 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं यानी कि जिन भी निवेशकों को आईपीओ में कंपनी के शेयर अलॉट होंगे वह लिस्टिंग वाले दिन ही तकरीबन 137% तक का लाभ हासिल कर लेंगे.

इतना निवेश अनिवार्य

जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले, क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है. कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर हैं यानी रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 1,39,200 रुपये का इनवेस्टमेंट तो करना ही होगा. आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेट थी, जो कि आईपीओ के बाद 73.01 पर्सेट रह जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!