इन तीन राशियों के जातक साल 2024 में करेंगे मौज, मेहरबान होंगे देवगुरु बृहस्पति

ज्योतिष | देवताओं के गुरु बृहस्पति मौजूदा समय में मेष राशि में विराजमान है जो कि साल 2024 में वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. गुरु के इस गोचर की वजह से पारिवारिक, मानसिक, आर्थिक के साथ- साथ राजनीतिक और भौगोलिक स्थितियों में भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है. बता दे गुरु ग्रह को सौभाग्य, संतान, विवाह सुख आदि का कारक माना जाता है.

Jyotishi

ऐसे में गुरु के वृषभ राशि में प्रवेश करने की वजह से 12 राशि के जीवन में किसी न किसी तरह का बदलाव जरूर देखने को मिलेगा, परंतु इस दौरान 3 राशिया ऐसी है जिन्हें विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.

कब करेंगे देवगुरु बृहस्पति राशि परिवर्तन

देवताओं के गुरु बृहस्पति 1 मई 2024 को दोपहर 1:50 पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे और इस राशि में अब वह पूरे 1 साल तक रहने वाले हैं और अगले साल 14 मई 2025 को ही वह मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी राशि के जातक को पर दिखाई देता है परंतु कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलता है.

इन राशि के जातकों के शुरू होंगे अच्छे दिन

मेष राशि: देवगुरु बृहस्पति इसी राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, इस दौरान आपकी किस्मत भी खुलने वाली है. लंबे समय से रुके हुए काम आप फिर से शुरू कर पाएंगे, नौकरी पेशा करने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा. आप कोई नया काम या फिर बिजनेस शुरू कर सकते हैं. गुरुदेव की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत होने वाली है.

वृषभ राशि: गुरु इस राशि के लग्न भाव में गोचर करने वाले हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आप परिवार के साथ भी अच्छा समय व्यतीत करते हुए नजर आएंगे, आप अपने व्यक्तित्व से दूसरों को प्रभावित करेंगे. आपका वैवाहिक जीवन भी काफी अच्छा रहेगा. साथ ही, आप पारिवारिक जिम्मेदारी उठा सकते हैं. आपको स्वास्थ्य संबंधित थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है.

कर्क राशि: इस राशि में गुरु एकादशी भाव में रहने वाले हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों का भी अच्छा समय शुरू होने वाला है. लंबे समय से रुके हुए कार्य अब पूरे होते हुए दिखाई देने वाले हैं. इस दौरान आपको उच्च शिक्षा पाने का मौका मिल सकता है. नौकरी- पेशा लोगों के लिए यह साल काफी अच्छा साबित होगा. जल्द ही आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है और कुल मिलाकर समय आपके अनुकूल रहने वाला है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!