दिल्ली में वाटर कैंटर से सप्लाई होगी बीते जमाने की बात, अब RO ATM से मिलेगा शुद्ध पानी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जनता को केजरीवाल सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. अब दिल्ली में लोगों को RO एटीएम के जरिए पीने का शुद्ध पानी मिलेगा और टैंकर से पानी की सप्लाई बीते जमाने की बात हो जाएगी. शुक्रवार को पानी की आपूर्ति, आरओ एटीएम, यमुना की सफाई और सीवरेज सिस्टम की सफाई को लेकर हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी साझा की है.

Water ATM

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि जेजे क्लस्टर्स के अलावा जिन- जिन जगहों पर टैंकर से पानी की आपूर्ति होती है उन जगहों को चिन्हित किया जाए ताकि वहां पर भी लोगों को आरओ एटीएम से साफ पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें. इसके अलावा, बैठक के दौरान उन्होंने यमुना नदी को जून 2024 तक पूरी तरह से साफ करने का दिल्ली जल बोर्ड से विस्तृत प्लान मांगा है.

500 RO प्लांट लगाने की योजना

बैठक के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को जानकारी दी कि शकूरबस्ती, खजान बस्ती, देशबंधु अपार्टमेंट, कालका जी और झरोदा में आरओ प्लांट लगा दिए हैं जबकि 30 आरओ प्लांट स्थापित करने का काम चल रहा है. बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार करीब 500 आरओ प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है.

इन आरओ एटीएम से पानी लेने के लिए लोगों को वाटर एटीएम कार्ड दिए गए है. जिसकी मदद से लोग आरओ एटीएम से रोजाना 20 लीटर पानी ले सकते है. उन्होंने डीजेबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली में लगे सभी ट्यूबवेल्स का सर्वे किया जाए. इसके अलावा, सातों झीलों में जल्द से जल्द आरओ प्लांट लगाने का काम पूरा किया जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!