7 मार्च को उदय हो रहे शनि देव, अगले 3 महीने इन राशि के जातकों को मिलेगा विशेष लाभ

ज्योतिष | शनि देव भले ही साल 2024 में राशि परिवर्तन नहीं करने वाले, परंतु इस साल उनकी चाल में बदलाव देखने को मिलेगा. जिसका प्रभाव भी सभी राशि के जातकों पर दिखाई देगा. शनि देव मार्च में उदय हो जाएंगे और फिर शनि देव वक्री भी हो जाएंगे. शनि देव 7 मार्च को उदय हो रहे हैं और 29 जून को वक्री हो जाएंगे. इसके बाद, नवंबर महीने तक वह इसी अवस्था में रहने वाले हैं.

Shani Dev 1

शनि देव की इस चाल का प्रभाव भी साल 2024 में 2 से 3 महीने कुछ राशियों पर दिखाई देने वाला है, जहां कुछ राशि के जातक को शनि की इस स्थिति की वजह से लाभ होगा, तो कुछ राशि के जातकों की परेशानियां भी बढ़ेगी अर्थात उनके बनते- बनते काम बिगड़ जाएंगे.

इन राशि के जातकों को होगा लाभ

  • वृषभ और मेष राशि की बात की जाए, तो शनि की चाल में बदलाव की वजह से इन्हें विशेष लाभ मिलने वाला है. बिजनेस के लिए समय एकदम बढ़िया रहने वाला है. घर परिवार में भी माहौल काफी अच्छा बना रहेगा
  • तुला राशि वालों के लिए भी समय काफी अच्छा रहने वाला है, आपको पहले से मुकाबले बेहतर परिणाम मिलने वाले हैं. बिजनेस,  नौकरी और परीक्षा में आपको सफलता मिलेगी. पहले की योजनाओं का लाभ अब आपको मिलने वाला है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!