हरियाणा सरकार ने पशुधन एंबुलेंस सेवा को दिखाई हरी झंडी, बीमार पशुओं को घर पर मिलेगी इलाज की सुविधा

चंडीगढ़ | हरियाणा में पशुपालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश की गठबंधन सरकार ने एक नई मुहिम शुरू की है. जिसके तहत, बीमार पशुओं का घर पर ही इलाज संभव हो सकेगा. रविवार को गांव जाटपाली स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ परिसर में चल रही 3 दिवसीय 40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे, सीएम मनोहर लाल ने पशुपालकों को यह बड़ी सौगात दी है.

Cow and Buffalo

24×7 टोल फ्री नंबर जारी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए 11.20 करोड़ रूपए की लागत राशि से खरीदी गई 70 मोबाइल पशुधन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने लैपटॉप पर बटन दबाकर 24*7 टोल फ्री नंबर 1962 का शुभारंभ भी किया. इस मौके पर उनके साथ कृषि मंत्री जेपी दलाल, भिवानी से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता और अधिकारीगण उपस्थित रहे.

समय पर इलाज की सुविधा मिलेगी

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि इन एंबुलेंस को कॉल सेंटर से जोड़ा गया है. GPS युक्त इन मोबाइल वैन से पशु चिकित्सा सेवा की निगरानी तथा परामर्श सुविधा प्रदान की जाएगी. इन वाहनों के माध्यम से बीमार पशुओं को घर- घर जाकर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. अब प्रदेश का कोई भी पशुपालक अपने पशुओं के बीमार होने पर जल्द- से- जल्द चिकित्सा वाहन को अपने स्थान पर बुलवा सकेगा और अपने पशुओं का समय पर इलाज करवा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!