जल्द शनिदेव बदलने वाले हैं अपनी चाल, इन 3 राशि के जातक होंगे मालामाल

ज्योतिष | शनिदेव को कर्म फल दाता और न्यायफल दाता कहा जाता है. अधिकतर व्यक्तियों को लगता है कि शनिदेव केवल अशुभ प्रभाव देते हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. शनिदेव व्यक्ति को उनके अच्छे बुरे कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. शनि ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव अन्य सभी राशि के जातकों पर भी दिखाई देता है. 17 जून को 140 दिनों के लिए शनि वक्री हो गए थे अब 4 नवंबर 2023 को शनि मार्गी हो जाएंगे.

SHANI DEV

जल्द शनि हो जाएंगे मार्गी

ज्योतिष विद्वानों का मानना है कि शनि के मार्गी होने से इसका शुभ प्रभाव कुछ राशि के जातकों पर दिखाई देगा. शनि की ढैया और साढेसाती की वजह से हर राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जब शनिदेव अपनी चाल परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव भी सभी लोगों पर दिखाई देता है. शनि के राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आज की हमारी इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे शनिदेव

मिथुन राशि: जल्द ही इस राशि के जातकों का भाग्य बदलने वाला है. बता दें कि मिथुन राशि के भाग्य स्थान में कुंभ राशि आती है और शनि वहीं पर मार्गी हो जाएंगे. जिस वजह से आपका भाग्य में बदलने वाला है, यदि आप निवेश करने की प्लानिंग करेंगे तो निश्चित रूप से आपको लाभ मिलेगा. फसा हुआ पैसा भी वापस आ जाएगा, कंपटीशन एग्जाम दे रहे छात्रों को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे.

तुला राशि: इस राशि के जातकों की जल्द ही सभी ख्वाहिशें पूरी होने वाली है, तुला राशि के पंचम भाव में कुंभ राशि आती है. ऐसे में इस राशि के जातकों को संतान सुख मिल सकता है या संतान की ओर से आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. जल्द ही इस राशि के जातक कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, नौकरी में प्रमोशन के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मकर राशि: इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. शनि के वक्री होने से अब इन्हें कष्टों से छुटकारा मिल जाएगा. मकर राशि के जातकों को शनि देव की कृपा से अचानक धन लाभ होगा. यदि आपका पैसा भी पिछले काफी समय से रुका हुआ है तो जल्द ही आपको मिल जाएगा. कारोबार में वृद्धि के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!