Vastu Tips: क्या आपके घर में भी है कबूतर का घोंसला तो हो जाइए सावधान, आ सकती है सुख-समृद्धि में बाधा

नई दिल्ली, Vastu Tips | कबूतर एक ऐसा पक्षी है जो ना केवल फिल्मों में बल्कि असल जिंदगी में भी अपने स्वभाव के कारण लोगों को काफी पसंद आता है. क्या आपके घर में भी कबूतर घोंसला बनाते हैं, अगर बनाते हैं तो आपके मन में यह जानने की बड़ी इच्छा होगी कि कबूतर का घोंसला शुभ होता है या अशुभ. लोग कबूतरों को दाना खिलाना पसंद करते हैं, परंतु घर में कबूतर का घोंसला बनाना दुर्भाग्य का सूचक होता है.

Kabutar Pigeon

जानिए घर में कबूतर का आना शुभ या अशुभ 

  1. घर में कबूतर का आना सुख- शांति का संकेत देता है, यदि आपके घर में भी रोजाना कबूतर आता है तो काफी अच्छा माना जाता है. दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इसे काफी अशुभ मानते हैं, लेकिन यह एक अच्छा संकेत होता है.
  2. कबूतरों को प्रतिदिन दाना खिलाना पुण्य का काम होता है, यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको कई प्रकार के ग्रह दोषों से छुटकारा मिल जाता है. हर दिन कबूतरों को दाना खिलाने की कोशिश करें. इससे आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि भी आएगी.
  3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में या आसपास कबूतर का घोंसला है, तो उसे बिना नुकसान पहुंचाए घर से दूर छोड़ दे. क्योंकि इसे घर में आर्थिक तंगी के साथ-साथ अस्थिरता भी आती है.
  4. कबूतरों को दाना खिलाने से धन संबंधित सभी परेशानियां भी दूर हो जाती है. साथ ही आपका बुध मजबूत होता है, इसलिए आपको कबूतरों को दाना अवश्य खिलाना चाहिए.
  5. अगर कबूतर घर आ जाए तो आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है. शास्त्र में कहा गया है कि कबूतर मां लक्ष्मी का भक्त है. अपने घर में कबूतर होने से सुख शांति में वृद्धि होती है. घर में कबूतरों को रखने से बढ़िया उन्हें प्रतिदिन दाना खिलाना ज्यादा अच्छा रहता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!