Akshaya Tritya: 22 या 23 अप्रैल कब है अक्षय तृतीया, इस दिन सोना खरीदने का है विशेष महत्व

ज्योतिष, Akshaya Tritya | हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. इस दिन स्नान, दान और भगवान विष्णु की उपासना करने का विशेष महत्व होता है. वैदिक ग्रंथों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान परशुराम और दशमहाविद्या की देवी भगवती राजराजेश्वरी मातंगी का जन्म हुआ था. इसी वजह से इस दिन परशुराम जयंती और मातंगी जयंती भी मनाई जाती है. बता दे कि अक्षय तृतीया के दिन दान करने का विशेष महत्व होता है. साथ ही, इस दिन खरीदारी करने को भी काफी अच्छा माना जाता है.

Dhan Lakshmi

22 अप्रैल को है अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया के मौके पर सोने और चांदी की खरीदारी को काफी अच्छा माना जाता है. इसी लिए शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और सभी जातको की मनोकामनाएं पूरी कर देती है. इस साल अक्षय तृतीया की तिथि को लेकर कुछ लोगों में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

आचार्य मिश्र बताते हैं कि वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल को सुबह 7:49 पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 23 अप्रैल को सुबह 7:47 पर ही होगा. ऐसे में 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. इसी दिन अक्षय तृतीया मनाया जाना शुभ है.

सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, मुहूर्त सुबह 7:49 से दोपहर 12:20 तक रहेगा. वही, पवित्र स्नान ब्रह्म मुहूर्त 23 अप्रैल 2023 तक है. यदि आप भी अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप सुबह 7:49 से अगले दिन से सुबह 5:48 तक सोना खरीद सकते हैं. इस दौरान सोना खरीदने पर आपको मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!