1 महीने के नवजात को मौत के बाद शमशान में दफनाया गया, 4 दिन बाद कुत्तों ने शव को निकाल कर बुरी तरह नोच डाला

कैथल ।  हरियाणा के कैथल जिले में सन करने वाली घटना सामने आई है. बता दें कि यह मामला कल देर रात का है. जब एक मृतक नवजात का शव कुछ कुत्ते नोच रहे थे. 1 महीने की बच्ची की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार वालों ने शमशान में दफनाया था. कॉलोनी के लोगों ने कुत्तों के मुंह में बच्ची को देखा, तो उन्होंने कुत्तों को भगाया. बता दें कि तब तक कुत्ते एक हाथ व एक टांग के हिस्से को खा चुके थे. बाद में इस मामले की पुलिस को सूचना दी गई. साथ ही जिला प्रशासन से कुत्तों के श्मशान में प्रवेश करने पर रोक लगाने की मांग भी की गई.

Police Photo

मृतक नवजात के शव को कुत्तों ने बुरी तरह नोच डाला

बालाजी कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कुत्ते गली में नवजात बच्चे के शव को नोच रहे थे. जब उन्होंने कुत्तों को देखा तब तक वह बच्ची को आधा खा चुके थे. यह शव बालाजी कॉलोनी की गली नंबर 2 में मिला है. करनाल रोड स्थित श्मशान भूमि में नवजात के शव को दफनाया गया था . कुत्तों ने बच्ची की एक टांग को पूरी तरह से नोच डाला. शहर में करनाल रोड स्थित रेलवे फाटक के पास बालाजी कॉलोनी में नवजात बच्ची का शव मिला.

पुलिस को शिकायत देने वाले बालाजी कॉलोनी निवासी प्रमोद ढाडा ने बताया कि रात करीब 10:00 बजे वह खाना खाकर घर से बाहर गली में सैर कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि कुछ कुत्ते नवजात बच्ची के शव को नोच रहे थे. जब नवजात को कुत्तों से छुड़वा कर देखा तो 1 महीने की बच्ची का शव था. जिसके एक हाथ को कुत्ते खा चुके थे और गर्दन भी अलग पड़ी हुई थी. सिविल लाइन थाना पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कॉलोनी के युवक की शिकायत पर केस दर्ज किया है. शव को उचित प्रबंधन के साथ दफनाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!