हरियाणा में ग्रुप D परीक्षा के लिए रोड़वेज बसों में होगी मुफ्त यात्रा, बस करना होगा ये काम

कैथल | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज कैथल दौरे पर थे, जहां उन्होंने गांव सांपन खेड़ी में भूमि पूजन कर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी. इससे पहले उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश भी दिए.

Haryana Roadways Bus

परीक्षा के दिन फ्री रहेगा सफर

भगवान परशुराम के नाम से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 21- 22 अक्टूबर को होने वाली सीईटी ग्रुप D की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हरियाणा रोडवेज में फ्री बस यात्रा की सुविधा मिलेगी. बता दें कि इस परीक्षा के लिए करीब 11 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे. ऐसे में संभावना जताई गई है कि करीब 7 से 8 लाख अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

इससे पहले भी हरियाणा सीईटी ग्रुप C परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की थी. यह सरकार का एक बहुत ही अच्छा कदम है जो परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करती है.

इसके लिए अभ्यर्थियों को सिर्फ अपना एडमिट कार्ड बस कंडक्टर को दिखाना होगा जिसके लिए एडवांस में कोई भी टिकट बुकिंग या सीट बुकिंग करवाने की आवश्यकता नहीं है. आप सीधे ही अपना कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का एडमिट कार्ड साथ लेकर हरियाणा रोडवेज की बस में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!