हिसार से चंडीगढ़, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू हुई AC बस सेवा, यहां देखें टाइम- टेबल और किराया

हिसार | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रहा है. रोडवेज डिपो में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल की जा रही हैं और इन बसों को आसपास के राज्यों में स्थित प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के अलावा इंटर स्टेट लंबे रूटों पर चलाया जा रहा है. वहीं, यात्रियों को उमस और गर्मी भरे सफर से निजात दिलाने के लिए लंबे रूटों पर एसी बसों का संचालन किया जा रहा है.

CTU Shuttle Bus

इसी कड़ी में हरियाणा परिवहन विभाग ने हिसार बस स्टैंड से चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए एसी बस सेवा की शुरुआत कर दी है. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और मेयर गौतम सरदाना ने एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि हिसार डिपो को 10 एसी बसों की सौगात मिली है और सोमवार से गुरुग्राम रूट पर भी एसी बस सेवा शुरू की जाएगी.

ये रहेगा टाइम- टेबल

रविवार को हिसार से चंडीगढ़ के लिए सुबह 11:20 बजे एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह बस वापसी में शाम 5:20 बजे हिसार के लिए रवाना होगी. वहीं, दिल्ली के लिए दोपहर साढ़े 12 बजे एसी बस रवाना हुई. यह बस गुरुग्राम से शाम 6 बजे वापसी में हिसार के लिए रवाना होगी.

ये रहेगा किराया

हिसार से दिल्ली के लिए सामान्य बसों में किराया 195 रूपए है जबकि एसी बस में 280 रूपए किराया देना होगा. इसी प्रकार हिसार से चंडीगढ़ तक एसी बस में सफर करने के 425 रुपये लगेंगे जबकि सामान्य बस में 310 रुपये किराया देना होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!