19 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे बुध, अगले कुछ दिन इन चार राशियों के जातक करेंगे मौज

ज्योतिष | बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव अन्य सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. मौजूदा समय में बुध ग्रह अपनी स्वयं की राशि कन्या में ही संचरण कर रहे हैं. आने वाली 19 तारीख को बुध तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बुध के राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

Rashi Parivartan

19 अक्टूबर को बुध करेंगे तुला राशि में प्रवेश

हिंदू पंचांग के अनुसार, बुध ग्रह 19 अक्टूबर को देर रात 1:16 मिनट पर कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस राशि में बुध ग्रह 18 दिनों तक विराजमान रहेंगे. साथ ही, 22 अक्टूबर को स्वाति और फिर 31 अक्टूबर को विशाखा नक्षत्र में भी गोचर करेंगे. फिर तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बुध के इस राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातक अगले 18 दिनों तक मौज करने वाले हैं.

इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे बुध

मिथुन राशि: इस राशि के स्वामी ग्रह बुध ही है, इसी वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. धन लाभ होने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही, आपको करियर में भी विशेष लाभ होगा. इस दौरान आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे.

कन्या राशि: बुध ग्रह की यह राशि काफी पसंदीदा राशि है, इसी वजह से इस राशि के जातकों को काफी शुभ परिणाम प्राप्त होने वाले हैं. बुध ग्रह कन्या राशि वालों को तुला राशि में जाकर धन लाभ कर सकते हैं. साथ ही, आपको आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है. 19 अक्टूबर से इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे.

धनु राशि: इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहने वाली है, कारोबार व व्यापार में भी आपको लाभ होगा. बुध के गोचर की वजह से आय में वृद्धि होने के संकेत दिखाई दे रहे है. इन दिनों यदि आप निवेश करेंगे तो आपको बंपर रिटर्न मिलने वाला है.

मकर राशि: इस राशि के जातक जल्द ही करियर में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने वाले हैं. साथ ही, कारोबार में मुनाफा होने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, आपको पैतृक संपत्ति से भी लाभ होगा. बुध का राशि परिवर्तन कुल मिलाकर आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!