IPL पंजाब को हराकर मुंबई सबसे बड़ी जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर

कैथल | आबूधाबी में हुए आईपीएल के 13 वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हराकर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और इसके साथ ही मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल के शीर्ष पर पहुँच चुकी है. वही पंजाब इस हार के बाद छठे स्थान पर खिसक गई है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर की अपनी पारी में 191 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से ओपनर डी कॉक जीरो पर तथा सूर्यकुमार 10 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित और पिछले मैच में 99 रन बनाने वाले युवा ईशान किशन ने पारी को संभाला. ईशान 28 रन बनाकर आउट हुए.

 

IPL Image
कप्तान रोहित शर्मा ने आतिशबाजी करते हुए 45 गेंदों पर 70 रनों की पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बाद हार्दिक और पोलार्ड की अविजित जोड़ी ने आबूधाबी में रनों की बारिश की. दोनों ने अंतिम 23 गेंदों पर 67 रन जोड़े. इन दोनों की आक्रामकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ने 16 से 20 वे ओवर कब बीच अब तक के आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर(89) बनाया.

पोलार्ड ने 20 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 47 और पंड्या ने 11 गेंदों पर 30 रन ठोके. अंतिम ओवर में 25 और 19 वे ओवर में 19 रन बने. पंजाब की तरफ से शमी किफायती बॉलर रहे जिन्होंने 19 वे ओवर में 19 रन देने से पहले 3 ओवर में मात्र 17 दिए थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को 5वे ओवर तक 38 रन की शुरुआत मिली. इसके बाद निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर तेज 44 रन की पारी खेली. अंत मे के गोथम के तेज 22 रनों के अलावा पंजाब की बल्लेबाजी नाकाम रही. और वे 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बना सके. मुंबई की तरफ से राहुल, बुमराह, पेटिंसन ने 2-2 विकेट लिए. बुमराह सबसे किफायती रहे जिन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 18 रन दिए. पोलार्ड मैन ऑफ द मैच रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!