हरियाणा में राहुल गांधी निकालेंगे ट्रैक्टर यात्रा, गृह मंत्री ने राज्य में यात्रा की एंट्री करी बैन

पानीपत | हरियाणा से नए कृषि कानूनों से सम्बंधित बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. नए कृषि विधेयकों को लेकर राजनीतिक गर्मा-गर्मी बढ़ती ही जा रही है. विपक्ष कांग्रेस पार्टी शुरू से ही इन नए कृषि अध्यादेशों के विरुद्ध थी. अब कांग्रेस नए कृषि विधेयकों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (राहुल गांधी) 2 या 3 दिनों में ट्रैक्टर यात्रा निकालने वाले हैं. इस ट्रैक्टर यात्रा की शुरुआत पंजाब से होगी , उसके बाद यात्रा हरियाणा में पहुँचेगी.

RAHUL GANDHI

यात्रा के लिए कांग्रेस ने की पूरी तैयारी
राहुल गांधी की अध्यक्षता मे होने वाली ट्रैक्टर यात्रा के लिए कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से तैयार है. इस ट्रैक्टर यात्रा का मुख्य उद्देश्य हरियाणा-पंजाब के सभी क्षेत्रों में जाकर किसानों को नए कृषि अध्यादेशों के विरुद्ध एक जुट करना है. यात्रा के लिए पूरा खाका भी बना लिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ट्रेक्टर यात्रा पंजाब राज्य से शुरू होगी और हरियाणा में इस यात्रा की एंट्री पेहवा जिले से हो सकती है.

गृह मंत्री अनिल विज ने दिखाई सख्ती
अनिल विज (गृह मंत्री) पूर्ण रूप से राहुल गांधी की इस ट्रैक्टर यात्रा के खिलाफ हैं. उन्होंने इस ट्रैक्टर यात्रा के प्रति सख़्ती दिखाते हुए कहा है कि इस ट्रेक्टर यात्रा को हरियाणा राज्य की सीमा में घुसने ही नहीं दिया जाएगा. अनिल विज का तर्क है कि इस यात्रा के कारण पूरे हरियाणा का माहौल खराब हो जाएगा और वे किसी भी परिस्थिति में राज्य की शांति भंग नहीं होने देंगे. उनके अनुसार हरियाणा सरकार है अभी हरियाणा के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए. इसलिए राहुल गांधी की इस विद्रोही यात्रा को हरियाणा बॉर्डर पर ही रोक लिया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस पर व्यंग्य कसते हुए कहा है कि ” राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी हाथों में पेट्रोल का कनस्तर लेकर ही घर से बाहर निकलते हैं तथा जिस क्षेत्र में भी जाते हैं , वहीं पर आग लगा देते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!