हरियाणा में अब नहीं रहेगी बिजली की कमी, लद्दाख से कैथल आएगी 5 गिगावॉट की नई इलेक्ट्रिक लाइन

कैथल | हरियाणा में बिजली कमी को पूरा करने खासकर गर्मियों के पीक सीजन के दौरान लगने वाले लंबे कट से निजात दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योजना पर काम शुरू होगा. केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जानकारी दी है कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने 13 गिगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा विकसित करने की नीति बनाई है.

power cut

अनुराग ठाकुर ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े सौर प्लांट के संचरण के लिए लाइन होनी बहुत आवश्यक है. 5 गिगावॉट की क्षमता वाली लाइन को लद्दाख से मुख्य ग्रेड तक लाने के लिए मंजूरी प्रदान की गई है.

40 फीसदी राशि का भुगतान करेगा केन्द्र

उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 20,773 करोड़ रूपए की अनुमानित राशि खर्च होगी. ये लाइन लद्दाख से लेकर हरियाणा के कैथल तक लाई जाएगी और इस परियोजना की कुल लागत का 40 प्रतिशत वहन केन्द्र सरकार द्वारा किया जाएगा. जबकि बाकी 60 फीसदी खर्च का वहन पावर ग्रेड करेगा.

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि यह प्रोजेक्ट हरियाणा सहित आसपास के राज्यों में बिजली कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. केन्द्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द धरातल पर अमलीजामा पहनाने की तैयारियां शुरू कर दी है. बिजली उत्पादन की दिशा में निश्चित तौर पर यह प्लांट निर्णायक साबित होगा. केंद्र की मोदी सरकार हर घर को रोशनी से जगमग करने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!