करनाल में जस हत्याकांड की मुख्य आरोपी अंजलि ने दिया बच्ची को जन्म, यहाँ पढ़े पूरा मामला

करनाल | हरियाणा के करनाल में जस हत्याकांड की मुख्य आरोपी अंजलि ने सीएम सिटी करनाल के कमालपुर रोडान में एक बच्ची को जन्म दिया है. जब अंजलि ने जस की बेरहमी से हत्या की थी, उस समय अंजलि ढाई महीने की गर्भवती थी. करनाल जेल में बंद अंजलि को 14 नवंबर की शाम प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद अंजली को करनाल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अगले दिन लेबर वार्ड में अंजलि की डिलीवरी हुई. उसने एक बच्ची को जन्म दिया. उसके बाद अंजलि को लेबर वार्ड से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इसके बाद 16 नवंबर को अंजलि को जेल भेज दिया गया. बच्ची और अंजलि की स्थिति सामान्य है.

Anjali Karnal

क्या है पूरा मामला

5 अप्रैल 2021 को 5 साल का जस दुकान पर टॉफी लेने गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी आसपास तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद ग्रामीणों का शक गांव में भीख मांगने आए एक संदिग्ध बाबा पर जा गिरा. वह सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आ रहा था. पुलिस ने उक्त संदिग्ध बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसने जस का अपहरण नहीं किया था. इसके बाद पुलिस रात में गांव में घर-घर गई लेकिन जस और उसके परिवार के चार-पांच घरों को छोड़ चुकी थी.

6 अप्रैल 2021 की सुबह इन घरों की तलाशी लेने का निर्णय लिया गया. 6 अप्रैल की सुबह करीब 5.30 बजे किसी ने जस के शव को उसके पड़ोसी के पशुशाला के ऊपर बने शेड की छत पर फेंक दिया. परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सास व उसके पति व सास को थाने बुलाकर पूछताछ की क्योंकि खेत को लेकर जस के पिता का पहले से ही उनसे झगड़ा चल रहा था. ऐसे में पूरा गांव और परिवार उसे ही आरोपी मान रहा था लेकिन पुलिस ने शनिवार को इस मामले में एक और महिला अंजलि को गिरफ्तार कर लिया, जो कि मौसी (जस मर्डर केस आरोपी) लगती है.

ऐसे की घटना कबूल

पुलिस पूछताछ में अंजलि ने खुलासा किया था कि उसने मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंट कर बच्चे की हत्या की है. फिलहाल, पुलिस ने ढाई माह की गर्भवती आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. कोर्ट ने उसे तीन दिन के रिमांड पर भेजा. रिमांड पर लेने पर उसने पूरी घटना कबूल कर ली और आरोपी अंजलि को सीन ऑफ क्राइम बनाने के लिए वहां ले जाया गया. बाद में पुलिस द्वारा सभी तथ्यों को एकत्रित कर आरोपी अंजलि को न्यायालय ने आरोपी मानते हुए जेल भेज दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!