नए बजट से हरियाणा में लगेंगे 30 लाख स्मार्ट बिजली मीटर, ढ़ाई लाख पहले ही लग चुके

करनाल | बिजली सुधारों के अंतर्गत केंद्रीय आम बजट में घरों के बाहर स्मार्ट मीटर लगाने को तवज्जो दिए जाने से अब प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने की मुहिम तेज़ी पकड़ सकती है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा को वर्ष 2024 तक कुल 30 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य दिया हुआ है.

हालांकि, हरियाणा में अभी कुल 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की दिशा में काम किया जा रहा है, जिसमें से लगभग ढ़ाई लाख स्मार्ट मीटर लग भी चुके हैं यानी अगर हम इस मामले में सरल शब्दों में बात करे तो यह साफ़ है कि केंद्र सरकार की इस योजना को हरियाणा की ओर से पहले ही लागू कर गया है.

SMART METER

केंद्रीय बजट में प्रावधान से पहले ही हरियाणा में चल रही स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया, 10 लाख का टारगेट

फ़िलहाल, पहले चरण में करनाल, पंचकूला, पानीपत, फरीदाबाद व गुरुग्राम आदि जैसे बड़े शहरों में कुल 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं. बिजली निगमों ने अलग अलग शहरों में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 11 जुलाई 2018 को ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया था.

ऐसे में फ़िलहाल, प्रदेश में अब तककेवल ढाई लाख स्मार्ट मीटर ही लगाए गए हैं किन्तु, बिजली निगमों के चेयरमैन शत्रुजीत कपूर जी ने इस योजना को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है. वहीं दूसरी तरफ स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला इस प्रोजेक्ट पर अपनी नजर रखें हुए हैं. केंद्रीय बजट में प्रावधान से पहले ही हरियाणा में चल रही इस स्मार्ट मीटर को लगाने की प्रक्रिया में 10 लाख का टारगेट रखा गया था.

20 किलोवाट तक के लोड वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को प्री- पेड बिलिंग की सुविधा

ईईएसएल ने एलएंडटी फर्म के साथ इस योजना के अंतर्गत समझौता किया है जो हरियाणा में इस समय पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही है. अब 20 किलोवाट तक के लोड वाले घरेलू, गैर घरेलू और औद्योगिक इकाइयों के मौजूदा स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

साथ ही साथ इसमें ख़ास यह होगा कि अब मीटर रीडिंग लेने का झंझट पुरी तरह से खत्म हो जाएगा और उपभोक्ताओं को महीने के मौजूदा बिजली बिल की एसओपी पर पांच प्रतिशत की छूट भी हासिल होंगी.

जाने, स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए कहा करें काल

बिजली विभाग के अलावा मुख्य सचिव टीसी गुप्ता के मुताबिक स्मार्ट मीटर उपभोक्ता अपने पोस्ट- पेड बिलिंग को प्रीपेड बिलिंग में बदलवाने के लिए बिजली कार्यालय या फिर डिस्काम काल सेंटर 1912 पर काल कर सकते हैं. ऐसे में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए, स्मार्ट मीटरों को आसानी से लगवाया जा सकता है.

यहां हम आपको विशेष रूप से बता दें कि ऐप की सहायता से सेंटर में शिकायत भी दर्ज़ करवाईं जा सकती है और नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!