करनाल स्कूलों में कोरोना अपनी चर्म सीमा पर, 22 स्कूली बच्चे और शिक्षक कोरोना संक्रमित

करनाल । करनाल में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वीरवार को कोरोना संक्रमण के 60 मामले आने से जिला प्रशासन की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. हैरान करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार स्कूलों में ही मिल रहे हैं.

School

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काछवा के अन्य दस छात्रों के साथ कुल 22 छात्र कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इनमें से एक स्कूल शिक्षक भी शामिल है. इसके साथ ही तरावड़ी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी स्टाफ के 7 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसके अलावा जिला न्यायालय के पांच क्लर्क भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना जिले में लगातार फैलता हुआ जा रहा है. अब तक जिले में 273343 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 211595 की रिपोर्ट कोरोना नेगिटिव मिली है. अब तक कुल 11616 लोग संक्रमित मिल चुके हैं. जिनमें से 11201 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं. इस समय यदि एक्टिव केस की बात करें तो एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 260 तक पहुंच गई है. जबकि कोरोना संक्रमण से 155 मौत हो चुकी है.

काछवा का सरकारी स्कूल 10 दिन के लिए बंद

बता दे गांव काछवा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10 छात्र के साथ एक शिक्षक कोरोना संक्रमित मिला है. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को आगामी 10 दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है. बुधवार को स्कूल में लगे कोरोना कैंप में 308 बच्चों व 42 स्टाफ मेंबर के सैंपल लिए गए थे. जिनमें से एक शिक्षक समेत 10 अन्य बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दूसरे दिन भी 84 बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. फ़िलहाल कोरोना संक्रमित छात्रों व शिक्षक को आइसोलेट कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!