Truecaller ने लांच किया जबरदस्त ऐप, रखी जा सकेगी अपनों पर पल- पल नजर

टेक डेस्क । Truecaller ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए एक नया ऐप लांच किया है. ट्रूकॉलर ने अपने इस नए ऐप कों Guardians नाम दिया है. इस ऐप को पर्सनल सेफ्टी के लिए लांच किया गया है. बता दें कि इस ऐप के जरिए आप अपनों पर पल-पल नजर रखकर, उनका ख्याल रख सकते हैं.

TRUECALLER

पर्सनल सेफ्टी के लिए Truecaller ने किया लॉन्च

इस ऐप की खास बात यह है कि यह ऐप्प इमरजेंसी सेवाओं के लिए लॉन्च किया गया है. इस ऐप के फीचर को एक एक्सापमल से समझा जा सकता है. मान लीजिए आप कहीं जा रहे हैं और चाहते हैं कि आपके पापा को आपकी चिंता ना हो, तो आप उनके साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं.

अगर एक बार अपने लोकेशन शेयर की, तो उसके बाद आपके पापा, आप की लोकेशन को लाइव देख सकेंगे. ट्रूकॉलर का कहना है कि इस ऐप को पूरे 15 महीने में तैयार किया गया है. इसे भारत के साथ-साथ स्वीडन की टीमों ने तैयार किया है. डाटा सिक्योरिटी पर कंपनी ने कहा कि हम किसी भी सूरत में आप की लोकेशन को किसी थर्ड ऐप के साथ शेयर नहीं करेंगे.

Truecaller ऐप से ही नए ऐप को डाउनलोड किया जा सकेगा 

वही कंपनी का दावा है कि गार्जियन एप के डाटा को ट्रूकॉलर एप के साथ भी शेयर नहीं किया जाएगा. अगले कुछ दिनों में ट्रूकॉलर ऐप में ही गार्जियन ऐप को डाउनलोड करने का एक शॉर्टकट बटन दिया जाएगा. अपने इस ऐप के लिए कंपनी स्थानीय प्रशासन के साथ ही बात कर रही है. ताकि इमरजेंसी में लोगों की मदद की जा सके. नए ऐप के जरिए आप अपनी लोकेशन को इमरजेंसी में पुलिस के साथ भी शेयर कर सकेंगे, हालांकि अभी तक इसका अपडेट नहीं मिल पाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!