करनाल में हैवानियत की हदें पार, चोरी के शक में एक युवक को पेड़ से उल्टा लटका घंटों तक पीटा

करनाल | हरियाणा के करनाल जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के गांव गढ़ी भरल के खेतों में एक मालिक ने अपने यहां काम करने वाले युवक को चोरी के शक में पेड़ से उल्टा लटकाकर कई घंटों तक बुरी तरह पीटा . मालिक का इतने में भी मन नहीं भरा बल्कि उसने कई बार उसे पानी में भी डुबोया. काफी देर बाद जब परिजन ग्रामीणों के साथ युवक की तलाश करते हुए खेतों में पहुंचे तो वारदात का खुलासा हुआ.

karnal beat

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बेहोशी की हालत में पेड़ से उतारकर हस्पताल पहुंचाया. कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज में घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने परिजनों की शिक़ायत पर आरोपी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़ित इकबाल के घरवालों ने बताया कि वह राणा माजरा के नवाब के खेतों में काम करता है. सुबह नवाब और उसका दोस्त इकबाल को बाइक पर बैठाकर साथ लें गए थे.

वहीं पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गढ़ी भरल गांव के खेतों में एक किसान को पेड़ से उल्टा लटकाकर बुरी तरह से पीटा गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!