गैस सिलेंडर पर सरकार का नया फरमान, लाखो लोगो के लिए बनेगा मुसीबत

करनाल | घरेलू गैस यानि LPG की कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार ने एक अहम योजना तैयार की है. इस योजना द्वारा अब उपभोक्ताओं को बिना ओ टी पी नंबर बताए डिलिवरी बॉय  द्वारा गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा.

एल. पी.जी के नए नियम 1 नवंबर से लागू 

1 नवंबर से नए नियमों के अनुसार इस योजना को लागू कर दिया जाएगा. अब उन उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है. जिनका मोबाइल नंबर उनके गैस कॉपी में अपडेट नहीं है ऐसे उपभोक्ता जल्द से जल्द वे गैस एजेंसी में गैस बुकलेट और फोन लेकर जाकर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं. अब से एल. पी.जी बुकिंग भी ओटीपी नंबर के साथ होगी, और डिलीवरी के समय भी ओटीपी नंबर दिखाना भी आवश्यक होगा.

Gas Cylinder

बढ़ सकती है मुशिकले

इस प्लान के शुूआती दौर में उपभोक्ताओं की समस्या बढ़ सकती है, किन्तु कालाबाजारी को रोकने के लिए यह एक अहम कदम, इस समय इसकी अत्याधिक आवश्यकता थी. गैस एजेंसियों में काम करने वाले धोखेबाज लोग दूसरों की कॉपी का इस्तमाल करके सिलेंडर भरवाते रहते हैं,ओर इस कारण से बहुत बार उपभोक्ताओं को परेशानी होती है.

इस प्लान पर भविष्य के लिए विचार करने के हेतु करनाल और फरीदाबाद में एल.पी.जी के नए नियम का आरंभ किया जा रहा है. अगर इसके परिणाम अच्छे हुए तब पूरे हरियाणा में इन नियमों के मुताबिक ही सिलेंडर का वितरण किया जाएगा.शहर के एल पी जी उपभोक्ताओं को अब बुकिंग के पश्चात् अपने फोन नंबर पर आए ओ टी पी नंबर को बताने के बाद ही वह डिलिवरी ब्वाय से अपने एल.पी.जी सिलेंडर की प्राप्ति कर सकते हैं.

शुरू हुई एल. पी.जी में ओ.टी.पी की व्यवस्था

निशांत कुमार यादव जी, डीसी करनाल ने संवादाताओं के साथ की गई बातचीत में जानकारी दी कि गैस बुकिंग व डिलीवरी के लिए नए नियमों को एक नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा. करनाल में यह एक पायलट प्रोजेक्ट है.

जयपुर में इस पायलट प्रोजेक्ट पहले से ही काम चल रहा है. यदि इसके रिजल्ट अच्छे हुए तब पूरे हरियाणा में इस तरह की व्यवस्था को लागू किया जाएगा.ओटीपी नंबर बताने पर ही मिल पाएगी डिलीवरी, इससे किसी भी स्थिति में गड़बड़ होने की शंका भी नहीं रहेगी. कुछ एजेंसी ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और इस प्लान को लागू भी कर दिया है.

गैस एजेंसी संचालकों की मुसीबतों में बढ़ोतरी

गैस एजेंसी संचालक सुभाष गर्ग जी ने कहा है कि अगर इस प्लान को अचानक लागू किया जाएगा तब परेशानी बढ़ेगी.जहां 100 सिलेंडर एक दिन डिलिवरी ब्वाय द्वारा डिलीवर होते थे, अब नई व्यवस्था के कारण वह सिर्फ 20 सिलेंडर ही दे पाएगा. इससे वेटिंग लिस्ट में बी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है,साथ ही उपभोक्ताओं को सिलेंडर के लेनदेन में दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!