14 अक्टूबर को घरौंडा मंडी में नहीं होगी धान की खरीद, जानिए क्यों

करनाल | जिले की नई अनाज मंडी में धान की आवक में तेजी आने से लिफ्टिंग में दिक्कतें आ रही है. जिस वजह से मंडी में जाम की स्थिति बनी हुई है. 14 अक्टूबर को धान की खरीद बंद करने का निर्णय मंडी एसोसिएशन द्वारा लिया है. इस दिन केवल लिफ्टिंग का काम होगा, जिसके चलते मंडी में जाम की स्थिति न उत्पन्न हो सके. मंडी धान से भरी पड़ी है.

fotojet 16

धान का उठान न होने के कारण से मंडी में ट्रैक्टर- ट्रालियों और ट्रकों जैसे वाहनों की आवाजाही बढ़ती जा रही है. इस दौरान पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. लिफ्टिंग की समस्या का समाधान करने के लिए पिछले रविवार को भी मंडी में धान की खरीद व बेच के कार्य पर रोक लगाई गई थी. मंडी में रात के 11 बजे तक लिफ्टिग का कार्य किया गया था. मंडी से लगभग पौने दो लाख बोरियों का उठान हो गया था.

सोमवार को मंडी में लिफ्टिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं आई और व्यवस्था भी ठीक से चलती रही थी. इस मामले में प्रधान रामलाल गोयल जी ने किसान भाईयो से अपील करते हुए कहा कि मंडी में जाम की स्थिति न बने और मंडी व्यवस्था ठीक से चलती रहे तो इसके लिए 14 तारीख को कोई भी किसान मंडी में धान लेकर नहीं आएगा, क्योंकि इस दिन सिर्फ़ लिफ्टिग का कार्य होगा. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मंडी एसोसिएशन ने बुधवार 14 अक्टूबर को मंडी में धान खरीदने व बेचने के कार्य पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!