किसान हवा में उगा सकेंगे आलू, 10 गुना अधिक होगी पैदावार

करनाल । हरियाणा के करनाल स्थित बागवानी विभाग का आलू केंद्र उन्नत खेती करने में अपना अहम योगदान दे रहा है. बता दे कि किसान अब बिना जमीन, बिना मिट्टी हवा में ही आलू उगा सकेंगे. जिसमें पैदावार भी 10 गुना अधिक है. अब किसान परंपरागत खेती के स्थान पर एयरोपोनिक्स तकनीक के प्रयोग से कम लागत में आलू की ज्यादा फसल उगा सकते हैं. केंद्र द्वारा किसानों के लिए नई विधि निकाली गई है, जिसमें बिना जमीन, बिना मिट्टी के हवा में ही आलू उगेगे.

AALU

इस विधि से आलू उगाने से पैदावार में होगी 10 गुना वृद्धि

वही विशेषज्ञों का मानना है कि इस सेंटर का इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर के साथ एक एमओयू हुआ है. इसके बाद भारत सरकार द्वारा एयरोपोनिक प्रोजेक्ट को अनुमति मिल गई है. आमतौर पर आलू के बीज का उत्पादन करने के लिए ग्रीन हाउस तकनीक का प्रयोग किया जाता है, जिससे पैदावार भी काफी कम होती है. एक पौधे से पांच छोटे आलू मिलते हैं जिन्हें किसान खेत में रोपित करता है.

इसके बाद बिना मिट्टी के कॉकपिट में आलू के बीज का उत्पादन शुरू किया गया,  इसमें पैदावार करीब 2 गुना हो गई. इसके बाद अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए एयरोपोनिक तकनीक से आलू उत्पादन किया जा रहा है. जिसमें बिना मिट्टी, बिना जमीन के आलू पैदा होंगे और एक पौधा 40 से 60 छोटे आलू तक दे रहा है. इस तकनीक से करीब 10 से 12 गुना पैदावार बढ़ जाएगी. डॉक्टर मनीष सिंगल सीनियर कंसलनेंट ने बताया कि एयरोपोनिक एक महत्वपूर्ण तकनीक है जिसमें हवा में आलू को पैदा किया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!