करनाल के सैनिक स्कूल में पढ़ाई के साथ सेना की मिलती है ट्रेनिंग, उज्ज्वल हो रहा बच्चों का भविष्य

करनाल | हरियाणा के जिला करनाल में एक स्कूल ऐसा हैं जहां बच्चे न सिर्फ पढ़ाई करते हैं बल्कि उन्हें अनुशासन और सेना की ट्रेनिंग भी मिलती है. कुंजपुरा स्थित सैनिक स्कूल 1961 में शुरू किया गया था. यह हरियाणा का पहला सैनिक स्कूल है. यहां 5वीं और 8वीं कक्षा के बच्चों की परीक्षा होती है, जिसके बाद ही बच्चों का चयन इस स्कूल में होता है. इन बच्चों को सेना, नौसेना और वायु सेना से जुड़े अधिकारी प्रशिक्षण देते हैं. स्कूल में खेल से लेकर सांस्कृतिक गतिविधियों तक सब कुछ सिखाया जाता है.

Sainik School Kunjpura

ऐसे मिलता है प्रवेश

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा होती है जो अधिकतर जनवरी और फरवरी माह में आयोजित की जाती है, जबकि सैनिक स्कूल कुंजपुरा में पांचवीं कक्षा के बच्चों का टेस्ट होता है और करीब 90 सीटें हैं. जबकि कक्षा नौ के विद्यार्थियों के लिए जब परीक्षा होती है तो 20 से 25 सीटें होती हैं. ये सीटें हर साल बढ़ या घट सकती हैं. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे यहां खेल और सेना की ट्रेनिंग के लिए भी रहते हैं.

देश में है कुल 33 सैनिक स्कूल

बता दें कि अब सैनिक स्कूल में लड़कियां भी पढ़ती हैं. यह प्रयास पिछले कुछ वर्षों से ही किया जा रहा है. यहां से निकलने के बाद बच्चे अलग- अलग माध्यमों से सेना भर्ती परीक्षा में शामिल होते हैं. इसमें उत्तीर्ण होने वाला ही सेना में भर्ती होता है. इस वर्ष पहला अवसर था जब प्रथम अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल यहाँ आयोजित किये गये, जिसमें देशभर के सैनिक स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें लड़कियों ने भी हिस्सा लिया. यह पहली बार था कि लड़कियों ने इन खेलों में भाग लिया. देश में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं जहां से बच्चे यहां आकर अलग- अलग खेलों में हिस्सा लेते हैं.

650 बच्चों ने लिया था हिस्सा

ये खेल 8 दिनों तक चले और बच्चों ने एक साथ रहकर एक- दूसरे की संस्कृति सीखी. इन खेलों में विभिन्न सैनिक स्कूलों के लगभग 650 बच्चों ने भाग लिया हॉकी में सैनिक स्कूल तेलिया (झारखंड) की टीम प्रथम, वॉलीबॉल में नगरोटा (जम्मू) सैनिक स्कूल की टीम प्रथम, जबकि बास्केटबॉल में चिंग चिप (मिजोरम) सैनिक स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही. सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कुंजपुर करनाल सैनिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!