हरियाणा के इस गांव में तेंदुए की दहशत बरकरार, सरकारी स्कूल के CCTV कैमरों में दिया दिखाई

करनाल | हरियाणा के करनाल जिले के उचाना गांव में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब ग्रामीणों द्वारा गांव के सरकारी स्कूल की CCTV कैमरों की फुटेज में तेंदुआ देखा गया. इसके बाद, तुरंत वन विभाग की टीम को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही रोहतक से पहुंची वन्य जीव संरक्षण विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. तेंदुए को पकड़ने के लिए कई पिंजरे मंगवाए गए हैं.

Leopard Tendua

जंगल में छिपे होने की आंशका

वन्य विभाग की टीम को स्कूल के बाद तेंदुआ किस दिशा में गया है, उसके पैरों के निशान नहीं मिल रहें हैं. टीम ने अनुमान जताया है कि गांव के पास ही दो छोटे- छोटे जंगल है और तेंदुआ इन्हीं जंगलों में छिपा हो सकता है. इसके चलते टीम ने जंगल में सर्च अभियान छेड़ दिया है. टीम के सदस्यों का कहना है कि जहां पर भी तेंदुए के पैरों के निशान मिलते है, वहीं पर पिंजरा लगाया जाएगा.

दीवार फांद कर आया स्कूल

पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर ने बताया कि कल गांव के सरकारी स्कूल के परिसर में बड़े- बड़े पांव के निशान दिखाई पड़े थे. इसके बाद, सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तो दीवार फांद कर तेंदुआ स्कूल में घुसता दिखाई दिया. उसके बाद, गांव के कुछ लोगों ने तेंदुए को स्कूल के पिछले रास्ते पर देखे जाने की भी बात कही है.

पैर में लगी है चोट

ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए की चाल को देखकर ऐसा लग रहा था कि उसके पांव में चोट लगी हुई है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि वह ज्यादा दूर नहीं गया होगा और आसपास ही कहीं छिपकर बैठा हुआ है. ऐसे में उचाना सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं. वहीं, वन विभाग की टीम का कहना है कि सर्च अभियान लगातार जारी है. जल्द ही, तेंदुए को काबू कर लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!