हरियाणा में बड़ा हादसा, चावल मिल की तीन मंजिला इमारत ढहने से दो की मौत; 20 घायल

करनाल | हरियाणा के करनाल जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां तरावड़ी स्थित शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत ढह गई. हादसे के वक्त मिल में कई मजदूर सो रहे थे जो मलबे के नीचे दब गए. बताया जा रहा है कि इस मलबे के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन के करीब घायल हुए हैं.

Dead Body

मिली जानकारी के अनुसार, इस मिल में 100 से अधिक मज़दूर काम करते हैं जो हादसे के वक्त सोए हुए थे. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस और सामाजिक संस्थाएं मौके पर पहुंची और राहत तथा बचाव कार्य में जुट गईं. मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने का काम लगातार जारी है.

पुलिस और रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है. मौके पर मौजूद मजदूर हादसे से बहुत घबरा चुके हैं और वे भी कुछ सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. वहीं घायल मजदूरों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती करवाया गया है.

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही करनाल एसपी शशांक सावन भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया. फिलहाल इमारत ढहने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस मिल मालिक से पूछताछ कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!