एक आवाज में ‘आका’ के पास दौड़ी चली आती है बसंती, बड़ी दिलचस्प है इंसान और मगरमच्छ की ये दोस्ती

कुरुक्षेत्र | इंसान से इंसान की या फिर इंसान की किसी पशु- पक्षी से दोस्ती के क़िस्से तो आपने बहुत सुने भी होंगे और देखें भी लेकिन हम आपको बताए कि एक इंसान की मगरमच्छ जैसे खूंखार जानवर से दोस्ती है. वो भी इतनी गहरी जिसकी मिसाल जमाना देता हों तो आप क्या सोचेंगे. जी हां, यह बात बिल्कुल 100 फीसदी सच है.

crocodile and human

40 सालों से बसंती हैं दोस्त

कुरुक्षेत्र जिले के बोर सैंदा गांव में महाभारत कालीन मंदिर के प्रांगण में मगरमच्छ प्रजनन केंद्र है. यह प्रजनन केंद्र फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अंतर्गत आता है. विभाग की ओर से यहा जयपाल नाम के शख्स की ड्यूटी लगाई गई है जो फोरेस्ट गार्ड है. वहीं, यहां पिछले 40 सालों से मगरमच्छों की देखभाल कर रहे हैं. मंदिर के सेवक सतीश ने बताया कि तालाब में सबसे पुराना फीमेल मगरमच्छ है, जिसका नाम जयपाल ने बसंती रखा हुआ है.

बसंती से गहरी दोस्ती

जयपाल और बसंती की दोस्ती में गहराई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जयपाल की एक आवाज पर बसंती दौड़ी चली आती है. तालाब से बाहर आते ही जयपाल बसंती को प्यार से सहलाता है. सेवक सतीश ने बताया कि जयपाल न सिर्फ बसंती को खाना देता है बल्कि कोई बीमारी या चोट लग जाती है तो पूरा उपचार भी करता है.

बसंती ही नहीं बल्कि तालाब में रहने वाले अन्य मगरमच्छों के साथ भी जयपाल का लगाव इस कदर गहरा है कि वह उनके बीच में ही किनारे पर से पशुओं के लिए हरा घास काटता रहता है.

और किसी की आवाज पर नहीं आएगी बसंती

जयपाल और बसंती की दोस्ती के चर्चे आसपास के क्षेत्र में हर किसी की जुबान पर है और दूर- दराज क्षेत्रों से लोग इनकी दोस्ती देखने यहा आते रहते हैं. कोई और शख्स बसंती का नाम लेकर आवाज लगाता है तो वह पानी से बाहर नहीं आएगी लेकिन जयपाल की आवाज सुनते ही फटाफट दौड़ी चली आती है.

आजादी से पहले का इतिहास

बताया जाता है कि यहां अंग्रेजी शासनकाल के दौरान एक साधु रहा करते थे. उन्होंने बाढ़ के पानी में बहकर आए दो मगरमच्छ के बच्चों को एक छोटे से गढ्ढे में पाला था. वह खुद ही इनका पालन- पोषण किया करते थे. समय बीतने के साथ यहां मगरमच्छों की संख्या बढ़ती चली गई और ग्रामीणों ने आपसी सहमति से इस जगह को सरकार को सौंप दिया. सरकार ने यहां मगरमच्छ प्रजनन केंद्र खोल दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!