इस बार बदलें स्वरुप में होगी JEE Main 2022 की परीक्षा, रजिस्ट्रेशन और परीक्षा तिथि का शेड्यूल जारी

कुरुक्षेत्र । उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टैस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-मेन 2022) की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार जेईई-मेन की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी. पहले सत्र की परीक्षा अप्रैल में तो दूसरे सत्र की परीक्षा मई में आयोजित होगी.

इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए बारहवीं पास स्टूडेंट्स को NTA की अधिकारिक वेबसाइट जेईई-मेन. एनटीए. इन पर जाना होगा. इसको लेकर CBSE बोर्ड ने सभी स्कूलों को पत्र लिखकर स्टूडेंट्स को इस बारे में सूचित करने के निर्देश दिए हैं. CBSE की जिला को-आर्डिनेटर गीतिका जसूजा ने बताया कि जेईई-मेन की परीक्षा का आयोजन अब दो सत्रों में किया जाएगा और इसके आयोजन की जिम्मेदारी अब CBSE बोर्ड की जगह नेशनल टैस्टिंग एजेंसी (NTT) संभालेंगी.

गीतिका जसूजा ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार यह परीक्षा अप्रैल और मई में आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि कोई भी स्टूडेंट एक या दोनों सेशन की परीक्षा दे सकता है. जेईई-मेन में दो पेपर होते है. पहला पेपर बीई और बीटेक में एडमिशन के लिए होता है और दूसरा बी.आर्क और बी.प्लानिंग में एडमिशन के लिए होता है. आइआइटी और एनआइटी समेत देश के अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थानों में जेईई एडवांस के आधार पर दाखिला होता है. लेकिन जेईई एडवांस में बैठने के लिए जेईई मेन में पास होना जरूरी है.

31 मार्च तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

जेईई मेन -2022 के रजिस्ट्रेशन की शुरूआत एक मार्च से हो चुकी है. स्टूडेंट्स 31 मार्च शाम पांच बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सत्र-एक की परीक्षा 16, 17, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल को होगी तो वहीं सत्र दो की परीक्षा 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई को आयोजित होगी.

ऐसे करें आवेदन

डीएवी पब्लिक स्कूल के को-आर्डिनेटर अशोक कुमार ने बताया कि सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पर्सनल डिटेल्स इंटर कर यूजर आइडी और पासवर्ड बनाए. फार्म भरें और दस्तावेजों को अपलोड करें. फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद फार्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!