Kurukshetra University Exam: 10 अगस्त से शुरू होंगी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की यूजी और पीजी की परीक्षाएं, डेट शीट हुई जारी

कुरुक्षेत्र | हरियाणा राज्य के भीतर कोरोना महामारी के सुधरते हालातों को देखते हुए अब सरकार द्वारा धीरे-धीरे स्कूल और कॉलेजों को पुनः खोलने का निर्णय लिया गया है. हालांकि इस दौरान विद्यार्थियों और अध्यापकों को कोरोना से बचाव के तमाम नियमों का सख्ती से पालन करना आवश्यक है. लंबे समय से हरियाणा के तमाम विश्वविद्यालयों के परीक्षाओं का आयोजन हो पाया लेकिन अब कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ओर से आगामी परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Kurukshetra University Kurukshetra

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि परीक्षा संबंधित सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष/स्नातकोत्तर प्रथम व द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 10 अगस्त से आयोजित करने का निर्णय लिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय व प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए यूजी प्रथम व द्वितीय वर्ष, पीजी प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 10 अगस्त से शुरू होंगी.

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई कि सोमवार को विश्वविद्यालय की परीक्षा स्टेंडिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर संबंधित दूरवर्ती पाठ्यक्रमों व प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए यूजी व पीजी (वार्षिक परीक्षाएं) की डेटशीट को जारी कर दिया है. 10 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षाओं में बीए, बीएससी प्रथम वर्ष, बीए, बीएससी द्वितीय वर्ष, बीकॉम प्रथम व द्वितीय वर्ष, बीसीए प्रथम व द्वितीय वर्ष, एमए प्रथम, एमए द्वितीय वर्ष, एमकॉम प्रथम व द्वितीय वर्ष, एमएससी मैथमेटिक्स प्रथम व द्वितीय वर्ष, एमएससी ज्योग्राफी प्रथम व द्वितीय वर्ष, एलएलएम प्रथम व द्वितीय वर्ष, बीलाइब्रेरी साइंस, एम लाइब्रेरी साइंस, डी लाइब्रेरी साइंस, एमबीए पार्ट-1 व पार्ट-2, एमबीए (हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट) पार्ट-1 व पार्ट-2, एमए योग द्वितीय सेमेस्टर शामिल हैं.

डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि दूरवर्ती पाठ्यक्रमों व प्राइवेट पाठ्यक्रमों की जो डेटशीट जारी की गई है, उस परीक्षा में इम्प्रूवमेंट व एडिशनल के विद्यार्थी भी शामिल होंगे. वे भी इन परीक्षाओं में अपीयर हो सकेंगे जिन्होंने पिछले वर्ष अप्रैल, मई 2020 सत्र की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था लेकिन पिछले सत्र इम्प्रूवमेंट व एडिशनल की परीक्षाएं संपन्न नहीं हो सकीं. गौरतलब बात यह है कि अभी यूनिवर्सिटी द्वारा इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि 10 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होगी या ऑफलाइन. विश्वविद्यालय द्वारा कहा गया है कि परीक्षा के 1 सप्ताह पहले कोरोना की स्थिति को देखते हुए परीक्षा मोड पर फैसला लिया जाएगा.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी के छात्र नीचे दिए गए यूनिवर्सिटी के आधिकारिक लिंक पर क्लिक करके डेटशीट देख सकते हैं- https://kuk.ac.in/

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!