“आया सीएम” का नारा देने वाले आज लोगों के बीच नहीं आ सकते, अब इनेलो सुप्रीमो की राजनीति देखना: अभय चौटाला

हिसार ।  चौधरी देवीलाल सदन हिसार में महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग को संबोधित करने पहुंचे इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने बातों- बातों में अपने भतीजे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर तीखे प्रहार किए. अभय चौटाला ने दुष्यंत पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में “आया सीएम” का नारा देकर पब्लिक को गुमराह करने वाले खुद की सरकार होते हुए भी आज जनता के बीच आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.

ABHAY
हालात इस कदर खराब है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के परिवार के सदस्य किसी के सुख-दुख में भी शामिल नहीं हो सकते हैं. आपकों बता दें कि अभय चौटाला ने इससे पहले शायद ही इतने कटाक्ष दुष्यंत चौटाला के परिवार को लेकर किए हों. अभय चौटाला ने अपने भाषण में कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
अभय चौटाला ने कहा कि अगर चुनाव आयोग का निर्णय हमारे पक्ष में आता है तो पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला फिर से चुनावी रण में उतरेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री बनकर सता की बागडोर संभालेंगे. चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई के बाद विरोधियों में हड़कंप मचा हुआ है और उन्हें अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है.

मंहगाई को लेकर साधा निशाना

अभय चौटाला ने मंहगाई को लेकर भी सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतें आज आसमान छू रही है. रसोई गैस,दाल सब्जियों के बढ़ते दामों से महिलाओं की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है.उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में वृद्धि करके सरकार ने आम जनता की जेब पर डाका डालने का काम किया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से महंगाई लगातार बढ़ रही है लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा सरकार आम आदमी को राहत देने के लिए तैयार नहीं है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अनाप-शनाप टैक्स वसूलकर भाजपा सरकार गरीब आदमी का जीना दुश्वार कर रही है.
अभय ने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ ही प्रदेश की गठबंधन सरकार जनता को महंगाई से निजात दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार आज महिलाओं की सबसे बड़ी दुश्मन बनीं हुईं है. जनता प्रदेश की गठबंधन सरकार को सिरे से नकार चुकी है. प्रदेश में गठबंधन सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!