राहुल गांधी ने टीशर्ट पहनने के राज से उठाया पर्दा, बताई 3 लड़कियों की कहानी

कुरुक्षेत्र | राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण चल रहा है. यात्रा आज हरियाणा के अंबाला से होते हुए पंजाब में प्रवेश करेगी. जब ये यात्रा शुरू हुई है, राहुल गांधी हाफ बाजु टीशर्ट पहनकर ही चल रहे हैं. हालांकि, दक्षिणी राज्यों में ठंड का असर इतना ज्यादा नहीं था लेकिन यात्रा ने जब राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया तो यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही थी लेकिन राहुल गांधी सिर्फ टीशर्ट में ही चल रहे थे जबकि उनके साथ चलने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता कोट, गर्म स्वेटर पहने नजर आए. जिसको लेकर BJP के कई नेताओं ने सवाल खड़ा कर पूछा कि आखिरकार राहुल गांधी कौनसी दवाई खाते हैं जो उन्हें ठंड नहीं लग रही है.

Bharat Jodo Yatra

सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा तेजी से चल रही है कि उत्तर भारत के राज्यों में हाड कपा देने वाली ठंड में भी राहुल गांधी को सर्दी नहीं लगती है. आखिर हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इस रहस्य से पर्दा उठ गया है. कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी ने खुद बताया कि क्यों मैं सिर्फ हाफ बाजु टीशर्ट पहने चल रहा हूं.

राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा की शुरुआत में केरल में भयंकर गर्मी थी लेकिन मध्यप्रदेश पहुंचने पर ठंड शुरू हो गई. यहां एक दिन सवेरे पहले तीन बच्चे मेरे पास आए. तीन लड़कियां थी जो मेरे साथ फोटो लेना चाहती थी. जब मैंने फोटो के लिए उन्हें पकड़ा तो वो ठंड से कांप रही थी. तीनों लड़कियां पतली टीशर्ट पहने हुई थी. उसी दिन मैंने ये तय कर लिया था कि जब तक मैं ठंड से कापूंगा नहीं तब तक मैं यात्रा में टीशर्ट पहन कर ही चलूंगा.

राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन मुझे ठंड लगने लगेगी, जब मुझे ठंड की वजह से जबरदस्त कठिनाई होगी तो मैं स्वेटर पहनने के बारे में विचार करूंगा. मैं उन तीन लड़कियों को मैसेज देना चाहता हूं कि अगर आप को ठंड लग रही है तो राहुल गांधी को भी ठंड लग रही है. जिस दिन आपने स्वेटर पहन लिया, उस दिन राहुल गांधी भी स्वेटर पहन लेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!