सरकार ने बढाया विधायकों व माननीयों का आवास भत्ता, जानिए कितना हुआ फायदा

जयपुर | कोरोना संक्रमण के चलते देश की आर्थिक गतिविधियों पर बहुत बुरा असर पड़ा है. हालांकि इससे बचने के लिए सरकार द्वारा कई उपाय किये गए हैं, मगर कोरोना संकट की आँच ने सरकारी कर्मचारियों को भी अपने लपेटे में लिया है. क्योंकि कोरोना के चलते हुए आर्थिक नुकसान से निपटने के लिए सरकारी कर्मचारियों को प्राप्त होने वाले वेतन और भत्ते को सरकार ने कम किया है. जिससे कोरोना के कारण सरकार पर पड़ने वाले आर्थिक प्रभाव का बोझ सरकारी कर्मचारियों को भी उठाना पड़ रहा है.

Ashok Gahlot

परन्तु इस आर्थिक संकट की घड़ी में भी जहां कर्मचारियों ने अपनी एक दिन की सैलरी व महँगाई, आवास जैसे मिलने वाले भत्तों में देरी झेली है वहीं दूसरी तरफ विधायकों का आवास भत्ता गहलोत सरकार ने 30000 से बढ़ाकर 50000 कर दिया है जो काफी स्तब्ध करने वाली बात है.

इन सबके बीच सवाल यह उठता है कि क्या ये सब कटौती और अन्य नियम सिर्फ आम कर्मचारी व आम आदमी के लिए हैं? सत्ता में बैठे लोगों को इनसे कोई सरोकार नहीं? खैर जो भी हो फिलहाल इन माननीयों का आवास भत्ता लगभग दोगुनी गति से बढ़ा है जो इनके लिए काफी राहत देने वाली बात है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!