अगस्त में लगभग 12-13 दिन बैंक रहेंगे बन्द, समय रहते निपटाएं अपने जरूरी काम

कोरोना के चलते लॉकडाउन में लगभग सभी कम्पनीज, दुकानें, रेस्तरां इत्यादि बन्द हो गये थे. परन्तु बैंक एकमात्र ऐसा सेक्टर था जो अपने कार्य नियमित रूप से करता रहा. सभी बैंक कर्मचारी हर रोज अपनी ड्यूटी पर आए हैं. इन सबके समय और कार्यशैली में भले ही बदलाव आया हो परन्तु अपना कार्य इन्होंने नियत रूप से किया है. लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक के अवकाश कैलेंडर के अनुसार अगस्त महीने में बैंक लगभग 13 दिन बन्द रहेंगे.

जानें कब-कब हैं अवकाश

बकरीद, रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस और सप्ताहांत के चलते महीनेभर खूब छुट्टियां रहेंगी. 1 अगस्त को बकरीद के अवसर पर, 3 को रक्षाबन्धन, 12 अगस्त को जन्माष्टमी, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 21 को हरितालिका तीज तथा साथ ही कुछ जगह 13, 22, 29, 31 को भी छुट्टियां रहेंगी. इसके अलावा महीने के दूसरे, चौथे शनिवार व चार रविवार भी हैं जिस दिन बैंकों का अवकाश रहेगा. इसलिए अपने जरूरी कार्यों को समय रहते नहीं निपटाया तो हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Bank Image

बैंक में हमें पैसे निकलवाने, जमा करवाने, खाता खुलवाने, अपडेट करवाने जैसे बहुत से कार्य होते हैं जो सुचारू जीवन को चलाने के लिए अनिवार्य हैं. इसलिए इन कार्यों का टाइम पर पूरा करने से सामान्य जनजीवन पर इसका असर नहीं पड़ेगा. वैसे तो वर्तमान भागदौड़ भरी जिंदगी में जहाँ सारे कार्य एक क्लिक पर हो जाते हैं वहीं अभी भी बैंक अपनी अनिवार्यता को बनाये हुए हैं जिसे अनदेखा नही किया जा सकता. अभी भी बैंक हमारे जीवन का आवश्यक अंग बने हुए हैं इसलिए रिजर्व बैंक ने भी छुट्टी की लिस्ट जारी करदी है ताकि आम जनमानस इसे देखकर अपनी सहूलियत के मुताबिक अपने बैंकिंग कार्यों को निबटा सकें जिससे उनकी अनावश्यक भागदौड़ व कीमती समय बचे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!