NPS एकाउंट खुलवाकर अपने जीवनसाथी को बनाएं आत्मनिर्भर

अगर आप चाहते हैं कि आपकी जीवनसाथी बुढापे में किसी पर निर्भर न रहे तो NPS में निवेश आपके लिए एक उचित और बेहतर विकल्प हो सकता है.

क्या है NPS एकाउंट

नेशनल पेंशन स्कीम यानी NPS को 2004 में इसे सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था. लेकिन इसे 2009 में सभी कैटगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया. कोई भी व्यक्ति अपने रोजगार के जीवन के दौरान पेंशन खाते में नियमित रूप से पैसे जमा करवा सकता है. कर्मचारी अपनी जमा हुई धन राशि के एक हिस्से को वह एकमुश्त भी निकाल सकता है और साथ ही बची हुई राशि का इस्तेमाल रिटायरमेंट के बाद रेगुलर मासिक आय प्राप्त करने के लिए कर सकता है क्योंकि रिटायरमेंट के बाद आपको एकमुश्त कुछ राशि मिलने के बाद आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपको कितने रुपये मासिक पेंशन के रूप में चाहिए.

Husband Wife Image

इससे आपको या फिर आपने अपने होममेकर जीवनसाथी के नाम से खाता खुलवाया है तो उन्हें किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर रहना पड़ेगा. यह खाता 60 वर्ष की उम्र में मेच्योर हो जाता है जिसके बाद आप उस पैसे को पाने के हकदार हो जाते हैं.

Nps अकाउंट खोलने के कई तरीके हैं जैसे:-

  • केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए
  • राज्य सरकार के कर्मचारियों के व निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए

सबसे मुख्य बात यह है कि आज के समय में जहां हम अपने पैसों को निवेश करते वक्त डरते हैं वहीं एनपीएस एकदम सुरक्षित है. जहां हम अपने पैसों को पूर्णतः निसंकोच होकर लगा सकते हैं. इसलिए आप कभी भी अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर यह खाता खुलवा सकते हैं. जिससे आपका भविष्य आर्थिक रूप से सक्षम एवं सुरक्षित होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!