फरीदाबादः मरने से पहले राहुल ने व्हाट्सएप पर बताया था ‘सच’, किसी ने पढ़ा होता तो जिंदा होते राहुल-प्रिया

फरीदाबाद । फरीदाबाद की खोखा कॉलोनी में मृत अवस्था में पाए गए राहुल ने अपनी मौत से कई घंटे पहले ही इस घटना को अंजाम देने की जानकारी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दे दी थी. यदि राहुल का कोई दोस्त या अन्य जानकार समय रहते राहुल के इस मैसेज को पढ़ कर समझ जाता तो शायद आज प्रिया और राहुल दोनों जिंदा होते. आइए आपको बताते हैं क्या था वह पांच सौ शब्दों का मैसेज और इस मैसेज में क्या-क्या लिखा था.

faridabad

सोमवार को शाम के समय लगभग 7:30 बजे राहुल ने अपने फोन लिस्ट का एक ब्रॉडकास्ट ग्रुप बनाकर उसमें एक मैसेज भेजा था. इस मैसेज में राहुल ने लिखा था कि आज वह एक ऐसी लड़की को सजा देने जा रहा है जिसने उसे और उसके परिवार को धोखा दिया है. लड़की उससे झूठ पर झूठ बोल रही है और अपने परिवार वालों को भी धोखे में रख रही है. उसने लिखा कि अब वह आत्महत्या करने के लिए विवश हो चुका है परंतु यदि वह अकेला मर गया तो यह सच्चाई दबी रह जाएगी. वह उस लड़की को ऐसी सजा देना चाहता है जिससे वह आगे फिर कभी किसी और की जिंदगी खराब ना कर सके.

मैसेज के अंत में राहुल ने लिखा कि पूरी सच्चाई को जानने के लिए उसके जाने के पश्चात उसके व्हाट्सएप चैटिंग और मोबाइल में रखें वीडियोस और फोटो को देख लेना, “गुड बाय”. राहुल ने यह मैसेज अपने कई दोस्तों को भेजा था. इसमें उसके मकान मालिक मनीष का भी नंबर था. मनीष के अनुसार वह पढ़ा लिखा नहीं है इसलिए उसने इस मैसेज पर ध्यान नहीं दिया कि यह सब क्या है.

राहुल के फोन में पाए गए मैसेज से यह पता लगता है कि राहुल और प्रिया एक दूसरे को लगभग 2 सालों से जानते थे. प्रिया के घर राहुल अपने रिश्ते की बात करने भी गया था. परंतु यह बात आगे नहीं बढ़ पाई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी और लड़के से प्रिया की सगाई तय हो चुकी थी. राहुल इस बात से भी काफी परेशान रहने लगा था. राहुल के परिवार वाले भी प्रिया के बारे में सब जानते थे. जब प्रिया की मां ने सोमवार को प्रिया के लापता होने की शिकायत दी थी तब उन्होंने राहुल का भी जिक्र किया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!