हरियाणा के इन इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

हिसार | मौसम विभाग के अनुसार आज हरियाणा के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. पिछले कई दिनों से बारिश न होने की वजह से खेतों की नमी चली गयी है जिससे फसल को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में किसान भी फसल को लेकर चिंतित हैं. अगर बारिश होती है तो मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान उनके लिए संतोषजनक साबित हो सकता है. क्योंकि बारिश से उनकी फसल की सिंचाई हो जाएगी जिससे उन्हें सूखा पड़ने की चिंता नहीं रहेगी. अतः फसल अच्छी होने से अच्छे दाम मिलेंगे जिससे किसानों को आर्थिक फायदा होगा. साथ ही, बारिश के मौसम से गर्मी में भी राहत मिलेगी और मौसम अनुकूल बना रहेगा.

Barish Image

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक आज हरियाणा के कई जिलों जैसे फतेहाबाद, यमुनानगर, कैथल, करनाल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद व आसपास के एनसीआर के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना है. पंजाब व हरियाणा में अभी तापमान सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ में कल अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था तथा इससे लगते अंबाला जिले में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व भिवानी में 37.1 डिग्री सेल्सियस वहीं हिसार में 34.5 तथा करनाल में 33.8 जबकि नारनौल में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

वहीं दूसरी तरफ पंजाब के अमृतसर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री, लुधियाना में 33.2 और पटियाला में 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसलिए मौसम विभाग ने आज पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने इस समय फसल में होने वाले नुकसान, बीमारी इत्यादि से बचाने के लिए फसल की निगरानी रखने की सलाह भी दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!