टीकरी बॉर्डर पर सड़क खोदकर लगाई कीलें व सरिया, बैरिकेडिंग पर लगाए ब्‍लेडनुमा तार

बहादुरगढ़ । टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और भी पुख्ता कर दी गई है. बता दें कि पहले यहां सीसी की दीवार बनाई गई थी. अब उसके स्थान पर 7 लेयर में बैरिकेडिंग कर दी गई है. अब सड़क खोदकर उसमें लंबी-लंबी किले में नुकीले सरिया लगाकर व्यवस्था की गई है.

ROAD CLOSED

दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए

दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस द्वारा टीकरी बॉर्डर पर रोड रोलर भी खड़े कर दिए गए हैं. अगर किसान दिल्ली में घुसने का प्रयास करेंगे, तो उन्हें इसकी सहायता से रोका जा सकेगा. टिकरी कला गांव तक बैरिकेडिंग की सुरक्षा की गई है. दिल्ली पुलिस द्वारा टिकरी बॉर्डर पर सीसी की दीवार बनाई गई थी. यह दीवार 4 फीट मोटी थी. वही इसके 10 कदम पर दिल्ली की तरफ एमसीडी टोल के पास बॉर्डर पर भी सड़क खोदकर उसकी जगह पर सीमेंट में लोहे की किले लगवा दी गई है.

अब किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने दिया जाएगा

यहां से निकलना अब मुश्किल होगा. सड़कों पर किले बिछा दी गई है जिसकी वजह से कीलो से गुजरने से वाहनों का पंचर हो जाएगा. टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की 15 कंपनियां पहले ही से ही तैनात है. गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए हर रोज सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है. इसी कड़ी में लोहे की कीलें लगवाई गई है. दिल्ली पुलिस ने साफ कहा कि किसी भी किसान को दिल्ली आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को इसलिए बढ़ाया जा रहा है,ताकि कोई भी किसान दिल्ली की सीमा में घुस ना सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!