हरियाणा 134a फॉर्म 2020

नमस्कार साथियों आज इस पोस्ट में हम बातें करेंगे हरियाणा 134a फॉर्म के ऊपर जहां साथियों जैसा की आप सभी को पता है हरियाणा में नियम 134 ए के तहत हम किसी भी निजी स्कूल में अपने बच्चे को मुफ्त में पढ़ा सकते हैं | जी हां साथियों हमें 134A  के तहत किसी भी निजी स्कूल में दाखिला लेने के लिए कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं है चलिए पहले हम जान लेते हैं आखिर हरियाणा 134A नियम हरियाणा में है क्या ?

हरियाणा 134A नियम

नियम 134 ए के तहत आवेदन कैसे करें नियम 134 ए के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को नजदीकी सीएससी केंद्र या कंप्यूटर से हरियाणा 134a की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ आवेदन पत्र के प्रारूप को डिजिटली भरना होता है | पहले हमें यह फॉर्म ऑफलाइन भी पढ़ना होता था लेकिन इस वर्ष से यह फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता था | फार्म को ऑनलाइन भरने के बाद कहीं भी जमा कराने की जरूरत नहीं होती है ना ही साथ में जुड़े हुए दस्तावेजों को कहीं जमा करवाना होता है | पहले ऑफलाइन फॉर्म भरते वक्त जो भी डॉक्यूमेंट हम साथ लगाते थे | उन डाक्यूमेंट्स को नजदीकी खंड शिक्षा अधिकारी के पास जमा करवाना होता था , लेकिन अब इस प्रक्रिया को बदल दिया गया है | अब इस प्रक्रिया के तहत सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म जमा करवाना होता है जिससे के बाद बच्चे का एक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया जाता है | इस रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा बाद में विद्यार्थी अपनी परीक्षा में उपस्थित हो सकता है |

हरियाणा 134a के तहत आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

नंबर 1 जन्म प्रमाण पत्र नंबर

2 वर्तमान स्कूल का यू डाइस कोड नंबर

3 छात्र पंजीकरण संख्या नंबर

4 रिहायशी प्रमाण पत्र नंबर

5 बीपीएल कार्ड या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नंबर

5 पते का प्रमाण पत्र जैसे माता-पिता का आधार कार्ड वोटर कार्ड पासपोर्ट इत्यादि

हरियाणा 134A फॉर्म 2020

वर्तमान वर्ष 2020 में हरियाणा 134a के फार्म 20 मार्च तक ऑनलाइन जमा करवाने थे | जिस की परीक्षा की तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गई थी | लेकिन कोरोना वायरस के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाया तथा 30 मार्च को इस फॉर्म को बिना किसी निर्धारित समय के लिए स्थगित कर दिया था | अब  मई का महीना चल रहा है सभी अभिभावक वह बच्चों के मन में हरियाणा 134 ए के तहत होने वाले टेस्ट को लेकर चिंताएं सामने आने लगी है अभिभावक परेशान है क्योंकि बच्चे के दाखिले का 134A के तहत नहीं हो पा रहे हैं | न ही अभी तक टेस्ट लिया गया है ऐसे में बच्चों के दाखिले कैसे हो सकते हैं इस बात पर काफी अभिभावक परेशान भी है लेकिन हरियाणा सरकार के द्वारा कोई भी कदम या कोई भी पत्र जारी नहीं किया जा रहा जिसमें 134 ए के बारे में बताया गया हो , लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि हरियाणा 134 ए के तहत आपके जो बच्चा है उसका दाखिला प्राइवेट स्कूल में कब तक हो सकता है या नहीं उसका संभावित टेस्ट डेट क्या है तो बने रहिए हमारे साथ और इस पोस्ट को पढ़ते रहिए |

134a form online 2021-22

कब तक होगा हरियाणा 134A का पेपर

जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में करोना महामारी के चलते लॉकडाउन को लगातार बढ़ाया जा रहा है | अब फिलहाल लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया गया है लेकिन हरियाणा में जो स्कूल और कॉलेज है उनको 25 जून तक पहले ही हरियाणा सरकार के द्वारा बंद कर दिया गया है , लेकिन आप परेशान न हो आपका जो हरियाणा 134a का टेस्ट है वह इसी वर्ष जुलाई माह में आयोजित किया जाएगा | जी हां साथियों पिछली बार भी जो जुलाई माह में आपके बच्चों के दाखिले हुए थे | हरियाणा 134 ए के तहत तो अबकी बार भी हरियाणा 134a का जो पेपर है वह जुलाई माह में हरियाणा 134 ए के विभाग के द्वारा कंडक्ट करवाया जाएगा |

134a Official Website- Click Here

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!