हरियाणा बोर्ड 10वी UMC List जारी- HBSE

आपको बता दे कि हरियाणा विद्यालय सिक्षा बोर्ड भिवानी ने शुक्रवार को कक्षा दसवी की UMC List जारी कर दी है. UMC List में जिसका भी नाम होता है उनको बोर्ड ने बुलाया जाता है और उनकी नक़ल के बारे में पुचा जाता है. यहाँ पर कोई भी अपना कारन बता सकता है या बचाव के लिए अपनी दलीले दे सकता है. जैसा हमने आपको बताया कि जिन भी विद्यार्थियों की नक़ल सूचि में नाम दर्ज होता है उनको हरियाणा बोर्ड ऑफिस बुलाया जाता है और वहा पर उनकी दलीले सुनी जाती है. लेकिन इस बार बोर्ड ने अपना फैसला बदल दिया है.

HBSE 10th UMC List 2020- Check Details

जैसा आप सभी जानते होंगे पुरे विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है इसको देखते हुए सभी विद्यार्थियों को वहा बुलाना संभव नही है. इसलिए बोर्ड ने इस पर फैला किया है कि जिन भी विद्यार्थियो पर नक़ल का मामला दर्ज हुआ था और उनका नाम UMC List में है वो सभी इस बार ऑनलाइन तरीके से अपनी दलीले भेज सकता है. इसके लिए हरियाणा बोर्ड से निर्देश जारी कर दिए है. आपको बता दे कि इस बार यह प्रक्रिया ऑनलाइन करवाई जा रही है.

40f90c2851ac256e582223f34aa118b6

UMC List में नाम वालो को क्या करना है-

  • अगर आपका भी हरियाणा बोर्ड 10वी की UMC List में नाम है तो सबसे पहले आप UMC पर्फोर्मा डाउनलोड कर लीजिये.
  • उसके बार आप उसमे आपकी जो भी व्यक्तिगत जानकारी है उनको भर दे.
  • इसके बार आप उसकी फोटो खीच लीजिये.
  • ध्यान दे जो भी फोटो खिचे उसमे सभी जानकारी बिलकुल शपष्ट दिखाई देनी चाहिए.
  • इसके बार आप इस फोटो को बोर्ड की UMC लिस्ट वाली email- या whatsapp नंबर- पर भेज दे.
  • बस यही छोटा सा काम आपको करना है उसके बाद बोर्ड आपके केस पर जैसा भी फैसला सुनाएगा उसकी बार आपको पोस्ट के जरिये मिल जाएगी.

तो दोस्तों, इसी जानकारी के बारे में आपको बताना था अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई तो हमारी पोस्ट को शेयर अवश्य करे!

UMC List Regular- डाउनलोड करे

UMC List Open- डाउनलोड करे

UMC List Press Note- डाउनलोड करे

UMC Performa- डाउनलोड करे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!