जापान की तर्ज पर अब हरियाणा में सड़क से ऊपर चलेंगी रेल

रोहतक । ड्रीम प्रोजेक्ट रेलवे एलिवेटेड ट्रैक पर ट्रेन का संचालन फरवरी माह से शुरू होने की आशंका है. जापान की तर्ज पर दोहरे ट्रैक पर ऊपर से रेल गाड़ियां गुजरेगी, जबकि नीचे चार रेलवे क्रॉसिंग से वाहन गुजरेंगे.

RAILWAY TRACK

इस योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा

बता दे कि 350 करोड़ की इस योजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करवाया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है. रोहतक -गोहाना -पानीपत रेलवे लाइन पर रेलवे एलिवेटेड रोड का कार्य तकरीबन 90 फ़ीसदी तक पूरा हो चुका है. लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रदीप रंजन ने बताया कि पटरी बिछाने का लगभग कार्य पूरा हो गया है.

लोगों को मिलेगी ट्रैफिक से निजात 

अब एलिवेटेड ट्रैक पर इलेक्ट्रिफिकेशन, सिग्नल के साथ फिनिशिंग का कार्य पूरा किया जा रहा है. वही हाईटेंशन तार की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य भी पूरा होने की तैयारी में है. शादी की बीते साल 19 अगस्त को ट्रायल के दौरान 21 डिब्बों वाली मालगाड़ी ट्रक से गुजरी थी. रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी.इस योजना को 2017 में मंजूरी दी गई थी और इस पर 2018 में कार्य शुरू कर दिया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!