Jio ने लॉन्च किया 84 दिन की वैलिडिटी का सबसे सस्ता प्लान, जानें क्या है इसमें ख़ास

टेक डेस्क | टेलीकॉम कंपनियों (Jio, TRAI) की ओर से जब से नंबर चालू रखने के लिए भी रिचार्ज करवना जरुरी कर दिया गया है, तभी से ऐसे लोगों के लिए दिक्कतें काफी ज्यादा बढ़ गई है जिन्हें केवल कॉलिंग की ही जरूरत रहती है. अब एयरटेल, जियो व वोडाफोन आइडिया के पास लंबी अवधि के प्लान तो उपलब्ध हैं, किन्तु इनकी कीमतें काफी अधिक हैं और साथ ही साथ इन सभी प्लान के साथ डाटा भी काफी ज्यादा मिलता है. ऐसे में आज की इस ख़बर में हम जियो के एक ऐसे अनोखे प्लान के बारे में बात करेंगे जो आम जनता के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. इस प्लान की सहायता से आप अपने नंबर को कॉलिंग के लिए चालू रख सकते हैं.

Jio

महज़ 329 रुपये के भुगतान से करे अनलिमिटेड कॉलिंग

अगर आपको डाटा की आवश्यकता नहीं है और आप केवल अपने जियो नंबर से कॉल करना चाहते हैं, तो ऐसे में जियो के पास अपने उपभोक्ताओं के लिए केवल 329 रुपये का एक प्री -पेड प्लान है. यह प्लान ऐसे यूजर्स के लिए बेस्ट है और साथ ही साथ सबसे सस्ता प्लान भी है. ऐसे में जियो का मात्र 329 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए ही है, जो लंबे समय तक की अवधि के लिए वैधता हासिल करना चाहते हैं.

जानें, इस प्लान के बारे में विस्तार से.. 

यहां हम आपको विशेष रूप से बता दें कि इस प्लान में आपको कुल 84 दिनों की वैधता मिलती है. अगर आपको ज्यादा डाटा चाहिए तो यह प्लान बिलकुल भी आपके लिए नहीं है. ऐसा हम आपको इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस पैक में सिर्फ़ 6 जीबी कुल डाटा ही ही यूजर्स को दिया जाता है. ऐसे में केवल कॉलिंग करने के लिए यह प्लान सबसे श्रेष्ठ है ,क्योंकि इसमें कुल 84 दिनों तक आपको अनलिमिटेड कॉलिंग उपलब्ध करवा दी गई है. इस प्लान में जियो के सभी एप्स के फ्री- सब्सक्रिप्शन दिया गया है और एक बाररिचार्ज करवाने पर इसी प्लान के अंतर्गत सभी यूजर्स को कुल 1000 SMS भी फ्री दिए गए हैं.

माइ जिओ ऐप (My Jio App) में करे ऑफर के लिए चैक 

सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यहां यह है कि अगर आपको जियो का मात्र 329 रुपये वाला प्लान कहीं नहीं दिखाई देता है, तो आपको जियो की आधिकारिक वेबसाइट या फिर माय जियो एप में विजिट करने के बाद वहां दिए गए OTHERS सेक्शन को चेक को चैक करना होगा. ऐसे में अदर्स के कॉलम में महज़ तीन प्लान सांझा किए गए हैं, जिनमें से दूसरा प्लान यही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!