हरियाणा बिजली विभाग का नया फार्मूला लगाएगा बिजली चोरों की वाट

जींद | हरियाणा में बिजली चोरी से लाइन लॉस लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन बिजली चोरों को पकड़ने के लिए बिजली विभाग के द्वारा नया रूप अख्तियार कर लिया गया है. बिजली विभाग बिजली के और लोड की जानकारी जुटाकर छापेमारी करने की तरकीब बना रहा है. बिजली की चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं. पहले तो मीटरो को खंभे पर लगाया गया था इसके बाद पुराने मीटरो को बदलकर नए मीटर लगाए गए थे लेकिन फिर भी लाइन लॉस बढ़ रहा है और बिजली की चोरी लगातार बढ़ती जा रही है.

Bijli Chori

अब बिजली बोर्ड एक नया फार्मूला अपनाने जा रहा है जिससे कि बिजली चोरों की खैर नहीं होगी. बिजली बोर्ड विशेष अभियान चलाने जा रहा है जिसके चलते जिले के 12 उपमंडल क्षेत्रों में प्रत्येक उपमंडल में अनेक छापेमारी टीम गठित की है. इसके ऊपर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के निगम जींद के अधीक्षक अभियंता सत्यवीर सैनी ने कहा है कि जिले में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए 12 उपमंडल है जिनमें दो दो टीम बिजली चोरी रोकने के लिए गठित की गई है.

अधीक्षक अभियंता सतवीर सैनी ने बताया कि जींद जिले में जुलाई महीने से लेकर अब तक 481 बिजली चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. जिनमें 481 बिजली चोरों पर एक कोड 3200000 रुपए का जुर्माना ठोका गया है. इनमें इसमें से विभाग ने अब तक 81 लाख ₹40000 की रिकवरी भी सफलतापूर्वक कर ली है. सत्यवीर सैनी के अनुसार बिजली चोरी की दुर्घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी की ज्यादातर घटनाएं देर रात या शाम के समय होती हैं. साथ ही, शहरी क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले बहुत ही कम या बिलकुल नहीं है.

आपको बता दे बिजली विभाग के नए नियम के अनुसार यदि एक व्यक्ति दो बार चोरी करते पकड़ा जाता है तो दूसरी बार उसे जुर्माने के साथ-साथ जेल भी जाना अनिवार्य होता है. आपको बता दें बिजली विभाग के द्वारा जल्द ही हरियाणा में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. यह स्मार्ट प्रीपेड मीटर होंगे जिनको रिचार्ज करने के बाद ही बिजली आएगी. यदि आप रिचार्ज नहीं करेंगे या पैसे खत्म होने पर तुरंत आपके घर की बिजली अपने आप ही कट जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!