FASTag को लेकर वाहनों के लिए 1 जनवरी से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जाने

नई दिल्ली ।  भारत में FASTag को लेकर लंबे समय से सरकार सक्रिय है. इसी तरह से इलेक्ट्रॉनिक टोल लेने की प्रक्रिया को और तेज़ी से पूर्ण करने के लिए 1 जनवरी 2021 से पुराने व नए दोनों प्रकार के, चार पहिया वाहनों पर FASTag को लगवाना सरकार द्वारा आवश्यक कर दिया गया है. सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने FASTag के प्रयोग के द्वारा से टोल का भुगतान डिजिटल करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी करके इस सूचना को सभी के साथ सांझा किया है.

FasTag

आइए जानते हैं आखिर क्या है FASTag

FASTag एक प्रीपेड टैग है, जिसकी सहायता से टोल पर अपने आप पैसों की कटौती हो जाती है. पहले आपको जहां, कैश की लंबी लाइन में लगने के बाद टोल जमा करवाना पड़ता था,वहीं अब इसे रेडियो फ्रिकवेंसी आइडेंटिफिकेशन RFID बेस्ट फास्टैग FAS Tag को वाहन की विंड स्क्रीन यानी की इसे सामने वाले शीशे पर चिपका दिया जाता है.

अब समय की होगी बचत

यह प्रीपेड या इससे जुड़े बचत खाते से टोल प्लाजा पर लगने वाले शुल्क का भुगतान खुद ब खुद स्कैन करने के बाद हो जाता हैं. इसमें खास बात यह है कि लेन देन के लिए बिना रुके वाहनों को जाने के लिए आदेश दे दिए जाते हैं. इससे वाहनों की आवाजाही भी जल्दी संभव को जाती है, साथ ही पहले ही तरह, अब किसी को भी लंबी कतार मे पड़ता. इससे ऑफिस व जरूरी काम पर जाने वाले लोगों के समय की भी बचत होती है.

FASTag 2017 से किया गया था लागू

यहां हैरानी की बात यह है ,कि 1 जनवरी 2017 से FASTag को आम जनता के लिए अनिवार्य किया गया था. इस मामले में लगातार मंत्रालय की ओर से, इसे वाहनों पर लगवाने की अपील व सख़्त कदम भी उठाए जा रहे थे. साथ ही 2017 के बाद से अब डीलरों द्वारा सभी नए वाहनों पर इसका प्रयोग करवाया जा रहा है. इसके साथ साथ ही सभी पुराने वाहनों पर भी इस FASTag के स्टिकर को लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसमें खास तौर पर एम और कैटिगरी के वाहन शामिल है.

बिना फास्टैग नहीं रिन्यू होगा गाड़ी का बीमा

हाल फिलहाल में ट्रांसपोर्ट व्हीकल के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट दोबारा से जारी कराने पर गाड़ी में फास्ट ट्रैक के स्टीकर की जांच की जा रही है. मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन में यह पहले ही कह दिया गया था, कि वाहन का इंश्योरेंस कराते समय सबसे पहले बीमा कंपनी द्वारा आपका FASTag चेक किया जाएगा. अगर उस स्थिति में आपके द्वारा आपके वाहन पर स्टीकर नहीं लगवाया गया होगा, तो आपकी गाड़ी का बीमा फिर से किसी भी हालत में रिन्यू नहीं किया जा सकता है. बिमा रिन्यू करवाने के लिए FASTag अनिवार्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!