केंद्र सरकार ने पुरुषकर्मियों को दिया दीपावली से पहले बड़ा तोहफा, जानें क्या

नई दिल्ली | चूंकि वर्तमान भागदौड़ भरी अति व्यस्त जिंदगी में बच्चे को पालनापोसना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, ऐसे में अभिभावकों को उसे कुछ समय के लिए अतिरिक्त देखभाल देनी पड़ती है, विशेषकर सिंगल पैरंट्स के लिए यह और भी मुश्किल होता है क्योंकि उन्हें अकेले सबकुछ सम्भालना होता है. वैसे तो भारत में यह अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है जिसको लेकर भारत सरकार बच्चों की देखभाल हेतु छुट्टियां प्रदान करती है. लेकिन, अभी तक यह लाभ केवल महिला कर्मियों को मिलता था परंतु अब पुरुष कर्मियों को भी इसमें शामिल करके एक सराहनीय कदम उठाया गया है. दरअसल केंद्र सरकार ने पुरुष कर्मचारियों को दिवाली से पहले बहुत बड़ा तोहफा दिया है क्योंकि अब उन्हें भी सीसीएल का हकदार बनाया गया है.

Govt of India

क्या है सीसीएल ?

सीसीएल चाइल्ड केयर लीव होती है जिसमें बच्चे की देखभाल के लिए छुट्टी का प्रावधान है, हालांकि सीसीएल का लाभ केवल उन पुरुष कर्मियों को मिलेगा जो माता और पिता दोनों की भूमिका निभाते हुए अपने बच्चे को पाल पोस रहे हैं अथवा जो विदुर या तलाकशुदा हैं.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि दिव्यांग बच्चों हेतु भी विशेष प्रावधान करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अब उनकी देखभाल के लिए अभिभावक 22 साल की उम्र के बाद भी सीसीएल ले सकते हैं यानी अब तक दिव्यांग बच्चे की जो 22 साल की समय सीमा निर्धारित की गई थी उसे हटा दिया गया है.

इसमें यह स्पष्ट है कि छुट्टी लेने वाले पुरुष कर्मचारी को पहले एक साल तक पूरा वेतन दिया जाएगा और अगले 365 दिन 80 प्रतिशत वेतन मिलेगा. इसके साथ ही एक और सराहनीय कदम उठाते हुए केंद्र सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि वह अभिभावक जो सीसीएल पर हैं, वह भी अब एलटीसी यानी लीव ट्रैवल कंसेशन का लाभ उठा सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि इन सब निर्णयों में प्रधानमंत्री मोदी ने अहम भूमिका निभाई है क्योंकि इसमें उनके कुछ व्यक्तिगत विचार भी शामिल हैं जिन्हें हमने अपने सुधारों में शामिल किया है. साथ ही सरकार द्वारा पिछले 6 सालों में सरकारी कर्मियों से उनका बेहतर प्रदर्शन लेने हेतु उन्हें बहुत अच्छी सुविधाएं दी गई हैं एवं सरकारी दफ़्तरों में भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाने के लिए बहुत अधिक कदम उठाए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!