सोने की आभूषणों की परख और हॉलमार्किंग के लिए हरियाणा के नौ जिलों में खुलेंगे केंद्र

हरियाणावासियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आई है , जी हां हरियाणा में सोने के आभूषणों की परख के लिए  अब 9 जिलों में हॉलमार्किंग केंद्र खोले जाएंगे l भारतीय मानक ब्यूरो ने इसके लिए अभिरुचि और अभिव्यक्ति मांगी है यह केंद्र खुलने के बाद स्वर्णकार और को हॉलमार्किंग करवाने के लिए किसी अलग राज्य या दूर नहीं जाना पड़ेगा l

 

46860391 all mix indian traditional gold jewellery isolated on white

 

आप सब अच्छी तरह जानते हैं 15 जनवरी 2021 से सोने के बने हुए आभूषणों पर हॉलमार्किंग करना पूरी तरह अनिवार्य कर दिया गया है l इससे पहले इन केंद्रों की स्थापना अनिवार्य है l फिलहाल भारत में इन इन केंद्रों की संख्या 919 है अभी देश में 489 जिलों में यह केंद्र नहीं है l जी हां इनमें से हरियाणा के 9 जिले भी शामिल है इसके लिए आवेदन निजी क्षेत्र के लोग संगत सरकारी संगठन व उपक्रम कर सकते हैं l

इन केंद्रों को स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 30 से 75% वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी आवेदन 25 सितंबर सितंबर 2020 तक ब्यूरो के कार्यालय प्रमुख हॉलमार्किंग , कमरा नंबर 555 ,  बहादुर शाह जफर मार्ग नई दिल्ली 110002 पते पर पहुंचाने आवश्यक है l आप पूरी जानकारी के लिए इनकी वेबसाइट www.bis.gov.in पर जा सकते हैं l

आप सब अच्छी तरह प्रकार से जानते हैं हॉलमार्किंग किए सोने में मिलावट बहुत ही कम होती है l कई शातिर व्यक्ति सोने के आभूषणों में मिलावट कर देते हैं जिससे उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है लेकिन हॉलमार्किंग में ऐसे सभी आभूषण विक्रेताओं और क्रेताओं दोनों को ही फायदा होने वाला है मिलावटखोरों की अब खैर नहीं है l

क्या होता है हॉलमार्क

हॉलमार्क सोने के आभूषण के ऊपर एक छोटा सी मोहर होती है l जिससे साफ पता चल जाता है कि इस आभूषण को हॉलमार्किंग किया गया है l आप अपने घरों में यदि आपके पास हॉलमार्किंग आभूषण रखा हुआ है तो यदि आप उसे गौर से देखेंगे तो आपको उसके ऊपर एक हॉलमार्किंग का निशान अवश्य दिखाई देगा l

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!