हरियाणा सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत से छात्रों हेतु मांगा एक कमरा, जानिए क्यों

वर्तमान भागदौड़ भरे समय में गरिमायुक्त जीवन यापन हेतु शिक्षा ही सबसे महत्वपूर्ण हथियार है जो हमें प्रतिष्ठित जीवन दे सकता है. परन्तु इसके लिए उचित माहौल का होना अतिआवश्यक है. इसी दिशा में कार्य करते हुए हरियाणा सरकार निरन्तर इसके उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रतिबद्ध है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सरकार ग्रामीण अंचलों में शिक्षा को लेकर काफी कार्य कर रही है जिससे इस परिवेश के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूरदराज के इलाकों में न भागना पड़े. सरकार ने अब प्रत्येक ग्रामपंचायत से एक कमरा मांगा है जहां वह शहरी कोचिंग संस्थानों की तर्ज पर गांवों में मॉडर्न लाइब्रेरी खोलेगी.

Haryana CM Press Conference

क्या होंगी सुविधा?

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इन आधुनिक पुस्तकालयों में प्रत्येक स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा की किताबें उपलब्ध होंगी. जिससे गाँव मे बच्चों को पैसा खर्च न करना पड़े. साथ ही, एक कंप्यूटर भी ऑनलाइन कार्यों हेतु होगा जिसके माध्यम से वे रोजगार सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे तथा नए फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत से कमरा या लाइब्रेरी के लिए जगह मिलने के बाद उसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.

सांसद रहते हुए की थी लाइब्रेरी बनाने की पहल

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि वे बतौर सांसद भी इस दिशा में कार्य करने को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे. उन्होंने तब भी अपने कार्यक्षेत्र के प्राइमरी स्कूल में मॉडर्न लाइब्रेरी का निर्माण करवाया था. अब भी डिप्टी सीएम के पद पर जींद व उचाना के गांव करसिन्धु में आधुनिक लाइब्रेरी बनाने का कार्य शुरू कर दिया है.

लड़कियों को होगा विशेष फायदा

ग्रामीण परिवेश में जहां लड़कियों को पढ़ाई हेतु घर से बाहर मुश्किल से ही भेजा जाता है. ऐसे में, इस व्यवस्था के होने से उन्हें घर के पास ही सभी शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा. इसलिए शिक्षा की ओर उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!