गैर शैक्षणिक कार्यों के विरोध में शिक्षक 23 को पूरे प्रदेश में करेंगे प्रदर्शन

हिसार । बुधवार को हिसार के रेस्ट हाउस में राजकीय शिक्षा तालमेल कमेटी की राज्य स्तरीय बैठक हुई. जगरोशन हरियाणा विद्यालय के अध्यापक संघ ने इस बैठक की अध्यक्षता की. हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन से कृष्ण कुमार ने इस बैठक का संचालन किया. बैठक में हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, राजकीय प्राथमिक शिक्षा संघ, हरियाणा राजकीय अनुसूचित शिक्षक संघ, हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन, हरियाणा राजकीय संस्कृत शिक्षक संघ ने मुख्य रूप से भाग लिया.

Protest Virodh Image

बैठक में बनाई गई यह रणनीतियां

बैठक में गंभीरता से विचार विमर्श करने के पश्चात सभी शिक्षक संघ ने सहमति से फैसला लिया कि 11 नवंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय तालमेल कमेटियों का गठन किया जाएगा. सरकार को एप्स एवं गैर शैक्षणिक कार्यों के जरिए ट्रेनिंग के विरोध में 16 नवंबर तक नोटिस भेजा जाएगा. पूरे हरियाणा राज्य में 23 नवंबर को 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक गैर शैक्षणिक कार्यों एवं एप्स के जरिए प्रशिक्षण के प्रति विरोध व्यक्त करते हुए जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

हिसार उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी के जरिए मांग पत्र को हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग को भेजा जायेगा. यह फैसला लिया गया है कि सभी तालमेल कमेटी के सदस्य मिलजुल कर एकता का प्रचार करेंगे और अध्यापकों को आंदोलन के लिए प्रेरित करेंगे. राज्य के 22 जिलों में सभी शिक्षक संगठनों की जिम्मेवारी तय की गई है. 11 को फीडबैक के लिए एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया जाएगा.

बैठक में हर बड़े संघ ने हिस्सा लिया

इस बैठक में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ से जगरोशन, धर्मेंद्र ढांडा, प्रभु सिंह, हरियाणा विद्यालय लेक्चरर एसोसिएशन से कृष्ण कुमार, भगवान दत्त, दलबीर पंघाल मास्टर वर्ग एसोसिएशन से रमेश मलिक, सतबीर गोयत आर्य संजय सहारण, राज सिंह मलिक व जोगेंद्र मलिक, प्राथमिक शिक्षक संघ से वेदपाल, सुरेश लितानी व जय भगवान बडाला, हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन से बलजीत पूनिया, रणधीर बूरा, संस्कृत शिक्षक संघ से मुरलीधर पांडे व सत्यवान शास्त्री शामिल हुए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!