महंगा हुआ LPG कनेक्शन, अब दो सिलेंडर पर चुकाने होंगे 1500 रुपए ज्यादा

नई दिल्ली | गौरतलब है LPG का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है, लेकिन LPG का इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी ख़बर है. दरअसल, 16 जून से LPG कनेक्शन लेना महंगा हो जाएगा. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए घरेलू LPG कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट में 750 रुपए का इजाफा किया है. यानी की अब नई कीमत 2,200 रुपए प्रति कनेक्शन होगा.

Gas Cylinder

गैस रेग्यूलेटर की कीमत भी बढ़ी

केवल LPG ही नहीं बल्कि गैस रेग्यूलेटर की कीमत भी बढ़ा दी गई है. अब ग्राहकों को रेग्यूलेटर लेने के लिए 250 रुपए का पेमेंट करना होगा. इसके पहले इसकी कीमत 150 रुपए थी. यानी अब 5 किलो के सिलेंडर के लिए ग्राहकों को सुरक्षा राशि के रूप में 800 रुपए की जगह 1150 रुपए का पेमेंट करना होगा. हर नए कनेक्शन के साथ आने वाले पाइप और पासबुक के लिए 150 रुपए और 25 रुपए देने होंगे.

कैसे करें ऑनलाइन गैस कनेक्शन

  • ऑनलाइन गैस कनेक्शन के लिए सबसे पहले जिस भी कंपनी का कनेक्शन चाहते है उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • ‘रजिस्टर फॉर LPG कनेक्शन’ का विकल्प चुने, इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा.
  • फॉर्म में अपना नाम, शहर का नाम, राज्य का नाम, मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरें.
  • फॉर्म को भरकर सब्मिट करने करने के बाद अब फॉर्म में भरी ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगा.
  • मेल में एक वेरिफिकेशन लिंक होगा जिसपर आपको क्लिक करना है और वेरिफाई करना है.
  • वेरिफिकेशन के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी. अप्रूवव के बाद फॉर्म का प्रिंट निकालना ना भूलें.
  • अब आप इस प्रिंट आउट और सभी दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी गैस वितरक एजेंसी के पास जाए.
  • वहां, आपको कनेक्शन के लिए फीस देनी होगी, जिसके बाद आपको नया गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा.

किन डॉक्यूमेंट की होती है जरुरत

  • आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस/ फोटो लगी बैंक की पासबुक कोई भी एक दस्तावेज दे सकते हैं.
  • पासपोर्ट/ बिजली का बिल/ टेलीफोन का बिल/ पानी का बिल/ कोई भी एक दस्तावेज दे सकते हैं.
  • पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जानकारी भी जरुरी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!