अब हरियाणा में पेट्रोल-डीज़ल ने मचाया कोहराम, जानें 1 लीटर की कीमत

चंडीगढ़ ।  हरियाणा में आज 11 मई को पेट्रोल के दाम फिर से बढ़ गए हैं. बात करें यदि अंबाला की तो यहां पेट्रोल का दाम 89.17 रुपए प्रति लीटर रहा, जबकि डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. डीजल का दाम बढ़कर 82.43 रूपए प्रति लीटर पहुंच गया. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में भी डीजल और पेट्रोल के दामों में इजाफा देखने को मिला है. राजधानी चंडीगढ़ में डीजल का भाव 82.03 रुपए और पेट्रोल का दाम बढ़कर 88.31 प्रति लीटर हो गया. इस तरीके से डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि होना आम जनमानस के लिए ही जरूर ही परेशानी पैदा करेगा.

petrol pump

ऐसे जाने आपके शहर का रेट

आप किसी भी शहर के निवासी हूं तो एक साधारण तरीके को अपनाकर आप अपने शहर का पेट्रोल और डीजल का भाव घर बैठे भी जान सकते हैं.इसके लिए इंडियन ऑयल ने एक सुविधा प्रदान की है, जिसके अनुसार आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार अब अपने शहर का कोड आइओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट से जान सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!